/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/ayfygCj174rEBsxO0YGZ.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। खोडा कॉलोनी की तरफ से सेक्टर-54 की तरफ एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर वहीं गिर गए।
इसे भी पढ़ें- Noida Authority में पेपरलेस वर्क के लिए शुरू होगी ई-फाइल प्रक्रिया, खुद का डेटा सेंटर भी बनेगा
चोर और पुलिस के बीच मुठभेड़
पुलिस ने चारो ओर से उनको घेर लिया। सरेंडर करने के लिए कहा गया। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान अमन पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी गाजीपुर, दिल्ली हुई है। इसकी उम्र 23 साल है। इसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया। दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान राज चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी मयूर विहार फेस-3, दिल्ली हुई। इसकी उम्र करीब 25 साल है।
इसे भी पढ़ें-Noida में मेट्रो स्टेशन 15 गोलचक्कर के पास बनेगा एफओबी, पैदल यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेकी करके चोरी करते थे मोटरसाइकिल
इनके कब्जे से जो बाइक बरामद की गई वो थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से चोरी की गई थी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। ये दोनों मिलकर दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानो पर खडी मोटरसाइकिल को रेकी करके चोरी करते थे। साथ ही ओने पौने दामों पर बेच देते थे।
इसे भी पढ़ें-Robotic तकनीक से Greater Noida में सीवेज सफाई की शुरुआत, ट्रायल हुआ सफल