/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/fire-in-noida-27-june-2025-2025-06-27-07-55-18.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Fire in Noida: सेक्टर-2 की निजी फर्म में शुक्रवार की सुबह भीषण आग गई। तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। फर्म से आग की लपटें उठ रही हैं और काला धुंआ भी काफी दूर से देखा जा सकता है। घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी
निजी फर्म में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
आग किस कारण लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। दमकल पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे, आग लगने का कारण जांच का विषय है। फर्म में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।
आग किस कारण लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। दमकल पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे, आग लगने का कारण जांच का विषय है। फर्म में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh | A fire breaks out at a private firm in Noida Sector 2. Fire tenders are at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/ZZxzAf7nRT
— ANI (@ANI) June 27, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत से घना काला धुआं और ऊंची लपटें निकल रही हैं। स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए हैं और बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। क्षेत्र को सील कर दिया गया है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न आए।
Advertisment