Advertisment

STF और डकैत गैंग के बीच encounter में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट की डकैतों से मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश विनोद गड़ेरिया मारा गया। वह 2006 से अपराध में सक्रिय था और उस पर हत्या, डकैती व लूट के 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

author-image
Shishir Patel
photo

एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एसटीएफ और डकैतों से हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश विनोद गड़ेरिया घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने देखते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक सक्रिय अपराधी था, इसके ऊपर लूट, डकैती तथा हत्या के 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

मृतक बदमाश की पहचान विनोद गड़ेरिया के रूप में हुई 

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि शुक्रवार की शाम को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम से डकैतों के एक गैंग से थाना जांहगीराबाद क्षेत्र जनपद बुलंदशहर में मुठभेड़ हो गई है । जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है जहां घायल बदमाश की मृत्यु हो गई है । मृतक बदमाश की पहचान विनोद गड़ेरिया पुत्र सीताराम निवासी इसोपुर खुरगान थाना कैराना शामली के रूप में हुई है ।

डकैती के छह से अधिक केस में चल रहा था वांछित 

मृतक बदमाश विनोद मुज़्ज़फ़रनगर से डकैती के 6 से अधिक केस में 2024 से वांछित चल रहा है और इसपर मुज़्ज़फ़रनगर से *एक लाख का इनाम घोषित हो रखा है ।विनोद 2006 से जरायम की दुनिया में अपराध के लिए कुख्यात रहा है और इसपर डकैती के साथ हत्या ,डकैती और लूट के 40 से अधिक केस मुज़फ़्फ़रनगर ,शामली और बागपत आदि जिलों में दर्ज है ।ये भी ज्ञात हुआ है कि न्यायालय द्वारा मुज़फ़्फ़रनगर के 2012 के केस में 7 वर्ष की सजा भी हो चुकी है ।

यह भी पढ़े : DGP राजीव कृष्ण ने कहा- 60 हजार से अधिक रिक्रूट्स के प्रशिक्षण से यूपी पुलिस को मिलेगी नई ताकत

Advertisment

इतनी गोलियां मारूंगा कोई पहचान नहीं पाएगा : पत्रकार और BJP विधायक शलभमणि को धमकी, केस दर्ज

तबादलों में भ्रष्टाचार पर गरमाई सियायत : Mayawati ने कहा- मुख्यमंत्री SIT और विजिलेंस से कराएं जांच

DM-CMO विवाद : Akhilesh Yadav ने निलंबित सीएमओ को बताया ईमानदार, BJP पर साधा निशाना

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: लोहे की बाउंड्रीवाल में उतरा करंट, चपेट में आने से महिला की मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : Crime News: गाजीपुर में चोरी व नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में घायल हुआ मुख्य आरोपी, आठ गिरफ्तार

Crime Lucknow Upnews
Advertisment
Advertisment