/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/TjmfK5JxpdNAP7Y62VrN.jpg)
Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
सुपरटेक में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण( एनसीएलटी कोर्ट) द्वारा नियुक्त रेजोल्यूशन प्रोफेशनल हितेश गोयल की कार्यशैली को लेकर निवासियों में भारी नाराजगी देखने को मिली है, जिसको लेकर निवासियों ने प्रदर्शन किया है। लोगों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों में इन्होंने अपनी सैलरी लेने के अलावा किसी भी प्रोजेक्ट में रत्ती पर भी कार्य नहीं किया है।रेजिडेंट ने बड़े स्तर पर धांधली का आरोप भी लगाया है।
Cyber crime: महिला से वाट्स ऐप पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, बैंक में 10 लाख कराए फ्रीज
3 वर्षों में बहुत बड़े स्तर पर धांधली
रेजिडेंट का यह भी मानना है कि हितेश गोयल की नियुक्ति के बाद उनके द्वारा पिछले 3 वर्षों में बहुत बड़े स्तर पर धांधली की गई एवं किसी भी प्रोजेक्ट में कोई रजिस्ट्री नहीं हुई। इन्हीं सब मुद्दे को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में निवासी सुपरटेक के नोएडा सेक्टर-96 स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में पहुंचे तथा वहां पर जमकर नारेबाजी की तथा जल्द से जल्द घरों की रजिस्ट्री को शुरू करने के लिए मांग किया।
हितेश गोयल की नियुक्ति से खफा हैं रेजिडेंट
सुपरटेक इको विलेज 2 निवासी संजीव सक्सेना का कहना है कि सुपरटेक आर पी हितेश गोयल पिछले तीन वर्षों से सिर्फ निवासियों की आंख मे धूल झोंक रहे एवं लगातार टालमटोल कर रहे हैं पर रजिस्ट्री के ऊपर उसका कोई ध्यान नहीं है। उनके पास इसको पूरा करने के लिए कोई एक्शन प्लान है। आखिर इस तरह से कितने साल और हम लोग इंतजार करेंगे इसीलिए अब हमारा सब्र का बांध टूट गया है और आज भारी संख्या में लोग विरोध करने पहुंचे हैं।
आंदोलन मे शामिल सुपरटेक इको विलेज-1 निवासी रंजना भारद्वाज का कहना है कि हमें इनपर अब रत्ती भर भी भरोसा नहीं रह गया एवं इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह है। इसलिए हम लोग रोज इनके दफ्तर में आकर इसी तरह से उनके काम को बाधित करेंगे एवं जब तक हमारी रजिस्ट्री शुरू नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान प्रदर्शन में अतुल रंजन, सत्य प्रकाश, शशि भूषण, सोनू राणा, चंदन राज पंकज कुमार, डीके सिन्हा, पुनीत चौहान, आशीष श्रीवास्तव, परमेश्वर दुबे, विनीत गुप्ता,अजय शर्मा, अंकित मालिक, आशीष त्यागी तथा अन्य रेजिडेंट शामिल हुए।
Yamuna Authority क्षेत्र में 14 कंपनियों में उत्पादन हुआ शुरू, 3041 संस्थानों को आवंटित हुआ है भूखंड