Advertisment

ग्रेनो औद्योगिक सेक्टर साइट-5 का फ्लाईओवर एक माह में बनकर हो जाएगा तैयार

यूपीसीडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी में इन रास्तों से होकर जाने वाले उद्यमियों व नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

author-image
YBN News
greater noida  flyover

सांकेतिक तस्वीर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाइबीएन नेटवर्क। 

ग्रेटर नोएडा के परिचौक एवं कासना मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,जिससे यूपीसीडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी में इन रास्तों से होकर जाने वाले उद्यमियों व नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

400 मीटर लंबा फ्लाईओवर 

भारी वाहनों को भी दिक्कत होती है। इससे निजात के लिए ही लगभग 400 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है,जो गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय और सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के बीच स्थित सड़क के आखिरी छोर से शुरू होकर नाले के ऊपर से गुजरता हुआ साइट-5 को जोड़ रहा है। तीन लेन के इस फ्लाईओवर के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सेतु निगम को दी गई है। इसके निर्माण पर 18.36 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यूपीसीडा के अधिकारी के मुताबिक काम अंतिम चरण में चल रहा है। उम्मीद है कि इस माह काम पूरा हो जाएगा। 

हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा का लाभ 

यह फ्लाईओवर साइट-5, ईपीआईपी एवं फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स को सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज के पास से सीधे जोड़ रहा है। इसके चालू हो जाने पर नोएडा की तरफ से आने वाले वाहनों को परीचौक व कासना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के गलगोटिया अंडरपास व यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से होकर साइट-5 पहुंच जाएंगे। 

माह में पूरा हो जाएगा निर्माण

नवीन कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल, यूपीसीडा ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण एक माह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके चालू हो जाने पर औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी के अलावा आसपास के इलाके में आवागमन सुगम हो जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएड एक्सप्रेसवे से होकर आने वाले वाहनों को परीचौक व कासना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisment
Advertisment