Advertisment

Noida के ट्रांसपोर्ट नगर में दो बसों में लगी आग, एक शख्स की जलकर मौत

एक बस के चालक और परिचालक ने बस के अंदर खाना बनाकर खाया और खाना खाने के बाद बस में लगे बैटरा से कनेक्शन जोड़कर पंखा चलाकर परिचालक बस की बोनट पर व चालक बस की छत पर सो गए।

author-image
Jyoti Yadav
Two buses caught fire in Transport Nagar, Noida, one person burnt to death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता | फेज-तीन थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार रात को सड़क किनारे खड़ी दो बसों में अज्ञात कारण से आग लग गई। इस घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। बताया गया कि बस का परिचालक हो सकता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

चालक बस की छत पर सो गए

पुलिस ने बताया किट्रांसपोर्ट नगरमें सोमवार रात करीब दो बजे कुछ बसें खड़ी थीं। एकबस के चालक और परिचालक ने बस के अंदर खाना बनाकर खाया और खाना खाने के बाद बस में लगे बैटरा से कनेक्शन जोड़कर पंखा चलाकर परिचालक बस की बोनट पर व चालक बस की छत पर सो गए। इसी बीच देर रात को बस में आग लग गई। जिस बस में आग लगी उस बस के पास खड़ी एक अन्य बस को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। 

बोनट पर सो रहा परिचालक आग में फंसे

उन्होंने बताया कि बस का चालक कूदकर भाग गया, लेकिन बस के अंदर बोनट पर सो रहा परिचालक आग में फंस गया।  इस घटना में वह जल गया व उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच दो बसें पूरी तरह से जल गई है। अन्य बसो को जलने से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर यह घटना हुई वहां पर कई बसें खड़ी होती हैं।

Advertisment
Advertisment