Advertisment

PALAMU:-साक्षरता अभियान को देना होगा आंदोलनात्मक रूप : मोर्चा

अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को बेरोजगार संघर्ष मोर्चा पलामू के जिला कार्यालय में विचार गोष्टी हुई । इसकी अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम व संचालन संजय कुमार ने किया ।

author-image
Md Zeeshan Samar
BM2

साक्षरता दिवस के अवसर पर बेरोजगार मोर्चा की गोष्ठी में अध्यक्ष व अन्य Photograph: (ORIGNAL)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

 सर्व प्रथम मा सरस्वती की तस्वीर पर फूल -माला चढ़ा कर गोष्टी की शुरुवात की गई । मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा की साक्षरताअभियान को आन्दोलनात्मिक रूप देना होगा । इस से समाज को शिक्षित करना संभव होगा , झारखंड सरकार शिक्षा पर काफी धन खर्च कर रही है, लेकिन दलित एवं आदिवासी समाज के बीच आज भी शिक्षा का घोर अभाव है। 
शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है, क्योंकि शिक्षा ही विकास की पहली सीढ़ी है। इसलिएPALAMU  साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है।


 इस अवसर पर सनी कुमार, मिथलेश कुमार, उपेंद्र तिवारी, जलील अंसारी, कृष्णा राम, जयपाल मोची, रामनरेश महतो, गोपाल चौधरी और संजय मिस्त्री ने साक्षरता अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि इस अभियान में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो, तभी यह सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पोषाहार योजना चला रही है, साथ ही छात्रों को साइकिल, पोशाक, शिक्षा सामग्री और छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराती है। इसके बावजूद छात्र लगातार स्कूल छोड़ रहे हैं, जो अत्यंत चिंतनीय है।

कार्यक्रम में अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, श्याम पाठक, प्रद्युम्न तिवारी, विजय राम, प्रेम कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में संजय तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-social-worker-and-writer-9587566

https://youngbharatnews.com/palamu/earth-day-8989389

Advertisment

https://youngbharatnews.com/palamu/the-203rd-birth-anniversary-of-mahatma-jyotiba-phule-was-celebrated-at-the-district-office-of-the-unemployed-struggle-front-8949902

https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-save-tigers-9604321

Advertisment
Advertisment