/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/PbuLOqq0nLAR8DoV5l0g.jpg)
Photograph: (File)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सेक्टर-18 में आवासीय भूखंड योजना लाने पर काम कर रहे है, प्राधिकरण ने रेरा से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्राधिकरण ने आवेदन कर दिया है। रेरा से रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्राधिकरण योजना लांच कर देगा। नवंबर 2024 में प्राधिकरण आवासीय योजना 451 भूखंड की योजना लाया था। चार माह के बाद प्राधिकरण दूसरी बार आवासीय भूखंड की योजना ला रहा है।
Yamuna Authority को होटल और पेट्रोल पंप भूखंड की नीलामी से मिले 12.54 करोड़
जेवर का अप्रैल में उद्घाटन प्रस्तावित
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई, जेवर का अप्रैल में उद्घाटन प्रस्तावित है। एयरपोर्ट निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में जमीनों की कीमत आसमान छूने लगा है। ऐसे में एयरपोर्ट के पास मकान होने का हर कोई सपना देख रहा है। इस सपना को पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण सेक्टर-18 में आवासीय भूखंड की योजना ला रहा है। मार्च के प्रथम सप्ताह में योजना लांच होने की उम्मीद है। योजना में 200 वर्गमीटर के 272 भूखंड होंगे।
किसानों को बढ़ा मुआवजा देने के लिए Yamuna Authority भूखंडों की दरों को बढ़ाने की तैयारी में
योजना में सिर्फ भूखंड की कुल कीमत एक मुश्त विकल्प रहेगा
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण भूखंड की योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रेरा में आवेदन कर दिया है। योजना में सिर्फ भूखंड की कुल कीमत एक मुश्त विकल्प रहेगा। आवेदन के दौरान 20 फीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। शेष 80 फीसदी पैसा आवंटन पत्र जारी होने पर 60 दिन के दिन भुगतान करना होगा। वर्तमान में प्राधिकरण के आवासीय भूखंड की दर 25,900 रूपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित है। फरवरी के अंतिम सप्ताह प्राधिकरण बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-25 का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।
आवासीय भूखंड की दर भी 30,000 वर्गमीटर हो सकता है
जमीन का मुआवजा दर बढ़ने पर प्राधिकरण अपने संपत्तियों की दरों में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। ऐसे माना जा रहा है कि आवासीय भूखंड की दर भी 30,000 वर्गमीटर हो सकता है। आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने वालों को नए दर पर भुगतान करना पड़ सकता है। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि आवासीय भूखंड योजना को लेकर रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया गया है। रेरा से रजिस्ट्रेशन होने के बाद भूखंड की योजना लांच हो जाएगी।