/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251108-wa0025-2025-11-08-12-22-32.jpg)
मृतक सिराज उर्फ मोछा का फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मुहल्ले में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 40 वर्षीय सिराज उर्फ मोछा की उसके ही दोस्त अयाज ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस, एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
किराए पर मकान लेकर रहता था सियाज
मूल रूप से फतेहपुर निवासी सिराज भाड़े पर गाड़ी चलाने का काम करता था और पिछले कई सालों से अटाला क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह अपने पुराने परिचित अयाज के घर के पास पहुंचा। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आए अयाज ने सिराज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सिराज मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को काल्विन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच, पुराने रिश्तों की परतें खुलने लगीं
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिराज और अयाज लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और कुछ समय तक साथ भी रहे थे। हालांकि हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू ,पैसों के लेनदेन से लेकर व्यक्तिगत विवाद तक की गहराई से जांच की जा रही है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से खून के नमूने, चाकू के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। डॉग स्क्वॉड की मदद से आसपास की गलियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है ताकि आरोपी के भागने की दिशा और संभावित ठिकाने का पता लगाया जा सके।
इलाके में चर्चाओं का दौर, पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही
घटना के बाद अटाला क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पैसों का लेनदेन हुआ था, जबकि कुछ लोग अवैध संबंध की बात भी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी एंगल को खारिज नहीं किया जा सकता। परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा किया जा सके।
आरोपी की तलाश में दबिश जारी
पुलिस टीमों ने अटाला समेत आसपास के इलाकों में दबिश दी है। संभावित ठिकानों की निगरानी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी अयाज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपित के मोबाइल कॉल डिटेल के साथ उसका लोकेशन ट्रेस करने में लगी है।
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us