Advertisment

Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

प्रयागराज में खेल प्रेमियों के लिए गौरव का अवसर एक बार फिर आने वाला है। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19 नवम्बर 2025 को 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

author-image
Abhishek Panday
indira-marathon (1)

19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज में खेल प्रेमियों के लिए गौरव का अवसर एक बार फिर आने वाला है। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19 नवम्बर 2025 को 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन देश की प्रतिष्ठित मैराथनों में से एक है, जिसमें हर वर्ष देश और विदेश के नामी धावक भाग लेते हैं।

सुबह 6:30 बजे आनंद भवन से होगी शुरुआत

मैराथन का शुभारंभ 19 नवम्बर की सुबह 6:30 बजे आनंद भवन से किया जाएगा। 42.195 किलोमीटर की यह दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी। दौड़ के दौरान प्रयागराज के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों से गुजरते हुए धावक शहर की जीवंतता और खेल भावना का परिचय देंगे।

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा पुरस्कार वितरण

मैराथन के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए उसी दिन दोपहर 2:30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में खेल जगत की प्रमुख हस्तियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं आमजन भी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस मैराथन में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय धावक भी प्रतिभाग करेंगे। आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा व व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने विस्तृत योजना बनाई है। प्रयागराज की इस ऐतिहासिक इंदिरा मैराथन का यह 40वां संस्करण होगा, जो न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे शहर के लिए उत्सव का अवसर बनेगा।

विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार: 2 लाख

द्वितीय पुरस्कार: 1 लाख

तृतीय पुरस्कार: 75 हजार

इस वर्ष कुल ₹9,75,000 (नौ लाख पचहत्तर हजार रुपये) की इनामी राशि निर्धारित की गई है। पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के लिए पुरस्कार समान होंगे।

Advertisment

इसके अलावा प्रत्येक वर्ग के ग्यारहवें स्थान तक के प्रतिभागियों को ₹10,000/- के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment