/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/5f76a29b-aa2b-469b-9e76-09867341f5be_1760002579358-1-2025-11-07-20-17-34.jpg)
प्री चार्ज पे कंपनी बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाला पटाखा कारोबारी कादिर भार्द का कोर्ट में सरेंडर। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।शहर के चर्चित पटाखा कारोबारी और पूर्व व्यापार मंडल सदस्य मोहम्मद कादरी उर्फ कादिर भाई ने आखिरकार शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कादरी पर ‘प्री चार्ज पे’ नामक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देने और लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। शाहगंज थाने में दर्ज जालसाजी के इस मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे कादरी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोप है कि कादरी के साथ उसके दो भतीजे मोहम्मद काशिफ उर्फ सनी और मोहम्मद आसिफ भी इस ठगी के खेल में शामिल बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने मिलकर ‘प्री चार्ज पे’ नाम से कंपनी खड़ी की और शहर के विभिन्न इलाकों में निवेशकों को रकम दोगुनी करने का लालच देकर मोटी रकम वसूली।
बड़े आयोजनों के जरिए किया था प्रचार
एफआईआर के अनुसार, कंपनी के प्रचार-प्रसार के लिए झलवा और एंग्लो बंगाली कॉलेज ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया और निवेश को सुरक्षित व अत्यधिक लाभदायक बताकर भरोसा दिलाया गया। कुछ ही महीनों बाद कंपनी का दफ्तर बंद कर आरोपी फरार हो गए।
कुर्की की कार्रवाई के बाद बढ़ा दबाव
लंबे समय से फरार चल रहे कादरी पर कुछ समय पहले शाहगंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने उसके घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा किए, डुगडुगी बजाकर सार्वजनिक रूप से एलान किया कि यदि आरोपी सरेंडर नहीं करते तो उनकी संपत्तियां कुर्क कर ली जाएंगी। बढ़ते पुलिस दबाव के बीच कादरी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करना ही बेहतर समझा।
व्यापार मंडल का सदस्य रह चुका है कादरी
कादरी शहर का बड़ा पटाखा कारोबारी बताया जा रहा है और पूर्व में सिविल लाइंस व्यापार मंडल का सदस्य भी रह चुका है। वादी अब्दुल शाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि कादरी ने अपने प्रभाव और पहचान का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया और ठगी की साजिश रची।
पुलिस की कार्रवाई जारी
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि कादरी और उसके दोनों भतीजों के खिलाफ शाहगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। तीनों पर इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल कादरी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि बाकी दोनों आरोपी काशिफ और आसिफ की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us