Advertisment

Crime News: प्रयागराज के फूलपुर में 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर हत्या, नहर में मिला शव

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में घर से निकले 15 वर्षीय किशोर की अपहरण कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर मंगलवार शाम को घर से सब्जी लेने निकला जिसके बाद वह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251015-WA0028

मृतक हसनैन आलम का फाइल फोटो Photograph: (परिजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में घर से निकले 15 वर्षीय किशोर की अपहरण कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर मंगलवार शाम को घर से सब्जी लेने निकला जिसके बाद वह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। रात तक किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नही चला। बुधवार सुबह गुलचपा नहर भरौरी में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने रिश्ते के मामा पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान कन्नौजा खुर्द गांव निवासी परवेज आलम के बेटे हसनैन आलम (15) के रूप में हुई है। परवेज आलम पुणे में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी आशियां बेगम अपने 4 बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। हसनैन सबसे बड़ा बेटा था।

शाम को सब्जी लेने निकला, फिर नहीं लौटा

परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे हसनैन सब्जी लेने के लिए बाजार की ओर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि शाम करीब 5.15 बजे हसनैन को कुछ परिचित युवकों के साथ बाइक पर जाते देखा गया था। जब पूरी रात खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी।

बुधवार सुबह नहर में मिला शव

बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने गुलचपा नहर भरौरी में एक शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हसनैन के रूप में की। पास ही से खून से सनी एक ईंट और उसकी खून से लथपथ सफेद टी-शर्ट भी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रिश्ते के मामा पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक की मां आशियां बेगम ने अपने रिश्ते के मामा सईद बाबा पर बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मलेथुआ संदलपुर गांव निवासी सईद बाबा के बेटे जुनैद और उसके साथी मंगलवार शाम हसनैन को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए थे। इसके बाद से वह लापता हो गया।

Advertisment

पारिवारिक विवाद से जुड़ी रंजिश में हत्या की आशंका

परिजनों के अनुसार हसनैन के मामा राजू की शादी सईद बाबा की बेटी से हुई थी। विवाह के बाद दोनों में घरेलू विवाद शुरू हो गया। राजू का कहना है कि उसकी पत्नी गलत संगत में रहने लगी थी, जिससे विवाद गहराता गया। मामला थाने तक पहुंचा और दोनों के बीच रंजिश बढ़ती चली गई। परिवार का आरोप है कि इसी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए सईद बाबा ने राजू के भांजे हसनैन की हत्या कराई। फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों के आरोपों के आधार पर सईद बाबा, उनके बेटे जुनैद और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: जिले की सभी तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा

यह भी पढ़ें:High Court News: महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मुआवजे के भुगतान पर निर्णय लेने का निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment