Advertisment

Prayagraj News: जिले की सभी तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में तहसीलों में सरकारी व ग्रामसभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत जिलेभर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया, अभियान के अंतर्गत कुल 20 स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251015-WA0018

तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद प्रयागराज के सभी तहसीलों में सरकारी व ग्रामसभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत जिलेभर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया, अभियान के अंतर्गत कुल 20 स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इसी के साथ राजस्व विभाग की टीमों द्वारा बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा व चारागाह भूमि का विस्तृत सर्वे किया जा रहा है, ताकि सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा सके। इस दौरान डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक तहसील में सरकारी व ग्रामसभा भूमि का नवीन सर्वेक्षण कराया जाए, ताकि अतिक्रमण की सटीक श्रेणियों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। डीएम ने यह भी कहा कि प्रारंभिक परिणाम सकारात्मक रहे हैं, और आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य जिले की सभी सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर विकास एवं जनहित कार्यों के लिए उपलब्ध कराना है।

इन तहसील क्षेत्रों मेें चला अतिक्रमण अभियान

सोरांव तहसील में ग्राम हथिगहा की चारागाह भूमि तथा ग्राम मलाक चतुरी स्थित चकमार्ग और नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

करछना तहसील के ग्राम सारंगापुर में चकमार्ग की भूमि तथा ग्राम अन्तहिया स्थित तालाब की भूमि को कब्जामुक्त किया गया।

फूलपुर तहसील में ग्राम धोसड़ा की सीलिंग व बंजर भूमि पर किए गए अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया, वहीं ग्राम उस्तापुर महमूदाबाद की नवीन परती भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Advertisment

कोरांव तहसील में ग्राम सिरावल स्थित खाद गड्ढे, ग्राम मैलहा की नवीन परती भूमि, ग्राम बडोखर की नवीन परती भूमि, ग्राम बदौर व बसगड़ी के चकमार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

बारा तहसील में ग्राम तेलघना की बंजर भूमि, ग्राम भीटा, नौढिया, नौढिया तरहार के चकमार्गों तथा ग्राम टिकरी कला के खलिहान को कब्जे से मुक्त कराया गया।

सदर तहसील में ग्राम अकबरपुर मिर्जापुर की बंजर भूमि एवं ग्राम करेंदहा उपरहार के चकमार्ग को कब्जामुक्त किया गया।

Advertisment

मेजा तहसील में ग्राम नेवढिया, भरारी व महुआंव कला की चकरोड एवं चकमार्ग भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: झूसी के हरिश्चंद्र शोध संस्थान परिसर में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को मारने से इलाके में दहशत, सर्च ऑपरेशन जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:High Court News: महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मुआवजे के भुगतान पर निर्णय लेने का निर्देश

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment