/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/shamli-crime-news-2025-07-03-13-27-24.jpg)
प्रतिकात्मक Photograph: (Google)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज जिले के सराय ममरेज क्षेत्र में प्रेम संबंधों का दुखद अंत सामने आया है। जहां अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी युगल ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चार दिन पहले घर से भागे थे दोनों
जानकारी के अनुसार मृतक शिवम मौर्य (22) सराय ममरेज के मवैया हिंदवानी गांव का रहने वाला था। उसके पिता किसान हैं। पड़ोस के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के रिश्ते का पता परिवारों को चलने पर उन्होंने विरोध जताया और मुलाकात पर रोक लगा दी। इसके बाद 30 सितंबर को प्रेमी युगल घर से फरार हो गए थे। परिवारजन दोनों की तलाश कर रहे थे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग रहा था। 2 अक्टूबर को किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर शिवम पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी।
पेट्रोल पंप पर तड़पते मिले
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमी युगल कुंदौरा महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं, लेकिन वहां पहुंचने पर वे नहीं मिले। थोड़ी देर बाद खबर आई कि थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया, जबकि किशोरी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद यह भी सामने आया कि दोनों अलग-अलग जातियों से थे। शिवम मौर्य बिरादरी का था, जबकि किशोरी दलित समुदाय से है। परिजनों ने इसी वजह से रिश्ते पर आपत्ति जताई थी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर पहले ही शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बीच जानकारी मिली कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। किशोरी का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली का जेल के अंदर का वीडियो वायरल, सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
यह भी पढ़ें: एडीएम सिटी के अर्दली पर हमले का मामला, नौ आरोपी नामजद, सात धाराओं में मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद