/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/ali_v_jpg-442x260-4g-2025-10-03-16-38-40.webp)
अतीक के बेटे अली का जेल के अंदर का वीडियो वायरल, सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का प्रयागराज से झांसी जेल शिफ्ट के दौरान झांसी जेल के अंदर से वीडियो वायरल हो गया। जेल के अंदर बनाए गए इस वीडियो पर अब बखेड़ा शुरू हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के डीजी (जेल) को पत्र भेजकर माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की झांसी जेल में हुई कथित तलाशी के वीडियो वायरल होने की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद झांसी जेल के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा जेल सुरक्षा पर उठे सवाल
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो प्रथम दृष्टया जेल परिसर के बाहर का नहीं, बल्कि झांसी जेल के मुख्य गेट के अंदर का प्रतीत होता है। यह वही स्थान है, जहां कैदियों को जेल में दाखिल करने से पहले उनकी तलाशी ली जाती है। उनका कहना है कि यदि यह वीडियो वास्तव में जेल के भीतर का है और इसे सार्वजनिक रूप से लीक किया गया है, तो यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन और कैदी की निजता के हनन का मामला है। ठाकुर ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब सुरक्षा कारणों से अली अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से सैकड़ों किलोमीटर दूर झांसी जेल स्थानांतरित किया गया, तब इस तरह की घटना और भी गंभीर हो जाती है।
डीजी जेल को जांच के लिए लिखा पत्र
रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजी (जेल) से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और यदि आरोप सही पाए जाएं तो झांसी जेल अधीक्षक सहित जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अमिताभ ठाकुर के पत्र के बाद यह मुद्दा जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस संवेदनशील मामले पर क्या कदम उठाता है।
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का प्रयागराज से झांसी जेल शिफ्ट के दौरान झांसी जेल के अंदर से वीडियो वायरल हो गया। जेल के अंदर बनाए गए इस वीडियो पर अब बखेड़ा शुरू हो गया। pic.twitter.com/kEIFvJYOdc
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) October 3, 2025
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद
यह भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित कार भीड़ में घुसी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल