Advertisment

Crime News : प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई नैनी थाना पुलिस और एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम ने की।

author-image
Abhishak Panday
एडिट
e340d49c-510b-43d7-a8b9-77e2c8af9461_1759458579183 (1)

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, Photograph: (पुलिस)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई नैनी थाना पुलिस और एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने आरोपियों के पास से छिनी गई चेन, 86,500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अवैध 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

घेराबंदी में फायरिंग, फिर पकड़े गए आरोपी

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि चेन स्नैचिंग में शामिल अपराधी नैनी क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर नैनी पुलिस और एसओजी ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी धर दबोचे गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल भारतीय और मुन्नू पासी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों लंबे समय से चेन स्नैचिंग के अपराध में लिप्त थे। बरामद नकदी इस बात की पुष्टि करती है कि वे वारदातों के जरिए चेन बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे। पूछताछ में उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा होगा।

वारदातों में इस्तेमाल होती थी मोटरसाइकिल

पुलिस के अनुसार अपराधी वारदातों को अंजाम देने और भागने के लिए जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे, वह भी बरामद कर ली गई है। टीम अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त करछना, अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज पुलिस अपराधियों पर लगातार निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: हैवानियत : चलती बाइक से प्रेमी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अर्धनग्न हालत में अस्पताल पहुंची

Advertisment

भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट

prayagraj
Advertisment
Advertisment