Advertisment

Crime News: एडीएम सिटी के अर्दली पर हमले का मामला, नौ आरोपी नामजद, सात धाराओं में मुकदमा दर्ज

एडीएम सिटी प्रयागराज के अर्दली अजहर सिद्दीकी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कर्नलगंज थाने में इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या के प्रयास समेत कुल सात गंभीर धाराओं में 9 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है।

author-image
Abhishak Panday
396864-loot-crime-1

एडीएम सिटी के अर्दली पर हमले का मामला, नौ आरोपी नामजद, सात धाराओं में मुकदमा दर्जPhotograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।एडीएम सिटी प्रयागराज के अर्दली अजहर सिद्दीकी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कर्नलगंज थाने में इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या के प्रयास समेत कुल सात गंभीर धाराओं में 9 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है। इनमें 4 नामजद और 5 अज्ञात हमलावर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक नामजद आरोपियों में अर्जुन, करन, आशीष पाल और सौरभ बघेल शामिल हैं। अन्य पांच अज्ञात युवकों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। घटनास्थल और आसपास लगे कैमरों की फुटेज में कुछ संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

पीड़ित ने कहा कि बम से किया हमला, लूटपाट भी

पीड़ित अजहर सिद्दीकी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना 1 अक्टूबर की सुबह लगभग 5 बजे की है। वे कचहरी पोस्ट ऑफिस के पास एक दुकान पर अपने परिचित लुकमान निवासी राजापुर के साथ चाय पी रहे थे। उसी समय अर्जुन अपने साथी करन के साथ आया। अजहर के अनुसार, अर्जुन ने करन को उकसाते हुए कहा यह बहुत नेतागिरी करता है, इसे बम से मारो। इसके बाद करन ने उन पर बम फेंका जो उनके बगल में धमाके के साथ फट गया। अजहर किसी तरह जान बचाकर भागे तो अर्जुन, करन, सौरभ बघेल और अन्य आरोपियों ने गालियां देते हुए उन्हें व उनके साथी को खदेड़ लिया। आरोपियों ने दोनों को पकड़कर सड़क पर गिरा दिया और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। अजहर ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान आशीष पाल ने उनकी जेब से 340 रुपये निकाल लिए और जान से मारने की धमकी दी। हमला होते-होते अचानक वहां से एडीएम सिटी की गाड़ी गुजर गई, जिसके बाद आरोपी गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और नामजद व अज्ञात सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। वहीं इस घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के हौसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने कहा बम चलने की पुष्टि नहीं

डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि जांच के दौरान बम से हमले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और घटना के वक्त मौजूद चश्मदीदों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित कार भीड़ में घुसी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली का जेल के अंदर का वीडियो वायरल, सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment