Advertisment

Crime News : हैवानियत : चलती बाइक से प्रेमी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अर्धनग्न हालत में अस्पताल पहुंची

प्रयागराज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां शादी टूटने से नाराज युवक ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और विवाद के बाद उसे जमकर पीटा। इसके बाद प्रेमी ने युवती के गले में लिपटा दुपट्टा पकड़ लिया और बाइक पर बैठकर उसे 500 मीटर तक घसीटता रहा।

author-image
Abhishak Panday
एडिट
IMG-20251002-WA0034

सोरांव में प्रेमी द्वारा बाइक से घसीटे जाने से घायल युवती, पुलिस ने भेजा अस्पताल। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां शादी टूटने से नाराज युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और विवाद के बाद उस पर जमकर पीटा। युवती ने जब विरोध किया तो प्रेमी ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। जब युवती ने बाइक पर बैठने से मना किया तो प्रेमी ने युवती के गले में लिपटा दुपट्टा पकड़ लिया और बाइक पर बैठकर युवती को करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान युवती सड़क पर बुरी तरह घिसटती रही, उसके कपड़े फट गए और वह अर्धनग्न हो गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देख आरोपी और उसका साथी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल युवती को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, तीन महीने पहले टूटी शादी

युवती सोरांव के नूरपुर गांव की रहने वाली है, जबकि आरोपी अंकित मऊआइमा का निवासी है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। परिवार के दबाव में शादी भी तय हो गई थी, लेकिन करीब तीन महीने पहले रिश्ता टूट गया। तभी से दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। बुधवार रात अंकित ने युवती को नूरपुर बाग के पास बुलाया। जहां दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी तो प्रेमी ने मारपीट शुरू कर दी और जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका दोस्त रंजीत बाइक चला रहा था और अंकित पीछे बैठा था। पीछे से उसने युवती के दुपट्टे को खींच लिया और घसीटना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने बचाई जान, पुलिस कर रही तलाश

घटना के समय युवती लगातार चिल्लाती रही। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी बाइक समेत गिर पड़ा और दोनों युवक पैदल ही भाग निकले। ग्रामीणों ने युवती को संभालकर पुलिस को सूचना दी। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि युवती गंभीर हालत में मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अंकित और उसके साथी रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: थाने में प्राइवेट फॉलोअर की बेरहमी से पिटाई, पांच दारोगा हटाए गए

Advertisment

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से तबरेज घायल, एक फरार

Prayagraj News 

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment