/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/fc43a374-00fd-4bfd-a783-88b3aad906e0_1759375609018-2025-10-02-11-27-49.jpg)
सोरांव थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश तबरेज के पैर में लगी गोली। Photograph: (पुलिस)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश तबरेज पुत्र रकीब निवासी ग्राम अरईश, गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। डीसीपी कुलदीप गुणावत ने बताया कि मुठभेड़ ग्राम सराय लाल खातून स्थित रिंग रोड की सर्विस लेन के पास हुई। पुलिस टीम वहां संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
हत्या और गैंगस्टर समेत कई मुकदमे है दर्ज
पुलिस की जवाबी फायरिंग में तबरेज घायल हो गया। मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तबरेज के खिलाफ हत्या, गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में गोवध निवारण अधिनियम के एक मामले में वांछित था। इस ताजा मुठभेड़ के बाद उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर केशव वर्मा, एसआई आलोक सिंह, देवेश कौशिक, प्रकाश पाराशर, विकास जायसवाल, मानवेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़
यह भी पढ़ें: निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल