Advertisment

Crime News: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत जगह-जगह जागरूकता और सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर तो जारी हैं, लेकिन मंगलवार शाम घूरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक घटना ने इन दावों की हकीकत उजागर कर दी।

author-image
Abhishak Panday
एडिट
30_06_2024-up_police_demo_picture_1_23749327 (1)

प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत जगह-जगह जागरूकता और सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर तो जारी हैं, लेकिन मंगलवार शाम घूरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक घटना ने इन दावों की हकीकत उजागर कर दी। यहां खुद एक महिला दारोगा सड़क पर मनचलों की शर्मनाक हरकतों का शिकार हो गईं। बाइक सवार दो मनचलों ने स्कूटी से थाने जा रही महिला दारोगा का कई किलोमीटर तक पूीछा कर छेड़खानी की। जिसके बाद परेशान महिला दारोगा ने थाने के स्टॉफ को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार मनचलों को घेराबंदी कर धर दबोचा।

महिला दारोगा से बोले तुम पुलिस बुलाओ, हम भी बुलाते हैं

जानकारी के अनुसार यमुनानगर के एक थाने में तैनात एक महिला दारोगा मंगलवार शाम नैनी से स्कूटी पर सिविल ड्रेस में थाने ड्यूटी के लिए जा रही थीं। जैसे ही वह सारंगापुर बाजार के पास पहुंचीं, तभी घूरपुर क्षेत्र के रहने वाले दो युवक बाइक से उनके आगे-पीछे मंडराने लगे। दोनों युवक कभी तेज रफ्तार से आगे निकलते, तो कभी स्कूटी के पास आकर धीमे हो जाते। इस दौरान वे दारोगा पर फब्तियां कसते और छींटाकशी करते रहे। यह सिलसिला घूरपुर बाजार तक जारी रहा। आखिरकार परेशान होकर महिला दारोगा ने स्कूटी रोककर दोनों को कड़ी फटकार लगाई और पुलिस बुलाने की चेतावनी दी। लेकिन मनचलों का दुस्साहस इतना था कि उन्होंने जवाब में कहा, बुलाओ पुलिस, हम भी बुलाते हैं। इसके बाद महिला दारोगा ने तुरंत थाने फोन कर सूचना दी। सूचना पर घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। फिलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में हैं और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही महिला दारोगा के साथ हुई यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई।

यह भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट

यह भी पढ़ें: पीएम सूर्यघर, आवास, जल जीवन मिशन व सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा, धीमी प्रगति वाले जिलों को फटकार

Advertisment

यह भी पढ़ें: निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल

 Prayagraj News 

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment