/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/up-police-si-recruitment-2025-09-13-08-17-46.jpg)
यूपी पुलिस।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के अंदर पुलिस महकमे की एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां थाने में तैनात ट्रेनी महिला दारोगा समेत पांच सब इंस्पेक्टरों ने थाने में ही काम कर रहे प्राइवेट फॉलोअर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। आलम यह था फॉलोवर रहम की भीख मांगता रहा, गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन खाकी के नशे में चूर पुलिसकर्मी जूतों, घूसों और डंडों से तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी चमड़ी तक उधड़ नहीं गई। यही नहीं खाकी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए पीड़ित का ही शांतिभंग में चालान भी कर दिया गया। मामले के सामने आने के बाद अफसरों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल थाने से हटा दिया है और विभागीय जांच बैठा दी है।
16 साल से खाकी की कर रहा था सेवा
पीड़ित प्रभुनारायण शुक्ला निवासी काजू गांव थाना चरवा, कौशांबी ने बताया कि वह पिछले 16 साल से पूरामुफ्ती थाने में प्राइवेट फॉलोअर के तौर पर काम कर रहा है और थाना परिसर में ही रहता है। 28 सितंबर की रात वह अपना काम खत्म कर कमरे में सो रहा था, तभी रात करीब 11:30 बजे दारोगा विवेक पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उसे जबरन थाने ले जाकर दारोगा विशाल, निशांत और वरुण कांत ने भी मिलकर बेरहमी से पीटा।
ट्रेनी महिला दरोगा ने भी की पिटाई
पीड़ित के अनुसार, इसी दौरान अंडर ट्रेनी महिला दारोगा कोमल भी वहां पहुंचीं गईं और उन्होंने भी डंडे से पिटाई की। पिटाई से उसके शरीर पर गंभीर चोटें और कई जगह काले निशान पड़ गए और चमड़ी उधड़ गई। प्रभुनारायण का कहना है कि पूरी घटना थाने में लगे CCTV कैमरों में कैद है। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत अधिकारियों से की, जिसके बाद डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पांचों दरोगाओं को पूरामुफ्ती थाने से हटा दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने साफ कहा कि अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से तबरेज घायल, एक फरार