/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/img-20251013-wa0003_1760326705-1-2025-10-13-11-12-50.jpg)
सुबह करीब 8 बजे अचानक ऊपर की मंजिल पर बने कारखाने से धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद इलाके में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, दरियाबाद निवासी अनवर का फर्नीचर और मैट्रेस बनाने का कारोबार है। उनका घर ही गोदाम और छोटा कारखाना भी है, जहां रोजाना फर्नीचर तैयार किया जाता है। सुबह करीब 8 बजे अचानक ऊपर की मंजिल पर बने कारखाने से धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
आसमान तक उठीं लपटें, मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में गोदाम में रखी लकड़ियां, गद्दे, गोंद, स्पंज और अन्य ज्वलनशील सामग्री धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और घना काला धुआं आसमान तक उठता दिखा जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अतरसुइया थाना पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया। एहतियातन आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया। हालांकि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया था।
लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं
गोदाम में रखी फर्नीचर सामग्री, मशीनें और कच्चा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय गोदाम के भीतर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं रिहायशी इलाके में गोदाम में आग के चलते पास पड़ोस के लोग घर छोड़ कर बाहर निकल आए। वहीं लोगों में आक्रोश है कि रिहायशी इलाके में इस तरह से गोदाम कभी नहीं खोलना चाहिए। जिम्मेदार अफसरों को इस तरह के गोदामाें पर कार्रवाई करनी चाहिए।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक वजह की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और पूरी तरह से आग बुझने के बाद मलबे की जांच की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी की मदद
आग लगते ही आसपास के लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर शुरुआती तौर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों की तत्परता से आग के फैलाव को कुछ हद तक रोका जा सका। मौके पर जुटे सैकड़ों लोग आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों की मदद करते रहे।
यह भी पढ़ें Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
यह भी पढ़ेंPrayagraj News: झूसी के हरिश्चंद्र शोध संस्थान परिसर में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को मारने से इलाके में दहशत, सर्च ऑपरेशन जारी