Advertisment

Crime News: प्रयागराज में मौलाना ने हिंदू युवक का धर्म बदलवाकर कराया निकाह, फर्जी दस्तावेज़ों से करवाए कई निकाह

प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नाहरपुर रोड कनिहार में रहने वाले मौलाना हिदायतुल्लाह पर आरोप है कि उसने राम बिहारी का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम ताज मोहम्मद रख दिया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251012-WA0024

हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन कराकर फर्जी दस्तावेज के सहारे मुस्लिम लड़की से निकाह कराने का आरोपित मौलाना। Photograph: (पुलिस)

प्रयागराज, वाईबीएन संवादाता। प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नाहरपुर रोड कनिहार में रहने वाले मौलाना हिदायतुल्लाह पर आरोप है कि उसने एक हिंदू युवक राम बिहारी का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम ताज मोहम्मद रख दिया और उसके बाद रायबरेली जिले की रहने वाली मुस्लिम युवती सलमा से उसका निकाह पढ़वा दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मौलाना हिदायतुल्लाह स्वयं भी पहले हिंदू धर्म का अनुयायी था। करीब 25 वर्ष पहले उसने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। वह मूल रूप से बस्ती जिले का निवासी है और कई साल पहले प्रयागराज आकर बस गया था। यहां वह मौलाना के रूप में काम करने के साथ मुस्लिम बच्चों को उर्दू की शिक्षा देता था।

जिसका निकाह कराया, उसी ने खोला राज

इस पूरे प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब झूसी के एक अधिवक्ता ने पुलिस से शिकायत करी। अधिवक्ता के अनुसार मौलाना हिदायतुल्लाह हिंदू युवकों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा था और फर्जी तरीके से उनकी शादियां करवा रहा था। अधिवक्ता ने बताया कि जब उन्होंने राम बिहारी से बातचीत की तो उसने स्वयं कबूल किया कि उसका धर्म परिवर्तन हिदायतुल्लाह ने ही कराया और उसी ने उसकी शादी करवाई थी।

फर्जी दस्तावेजों से करतवाता था निकाह

राम बिहारी उर्फ ताज मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि हिदायतुल्लाह ने उसका नाम बदलवाने के बाद फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए और उन्हीं दस्तावेज़ों के आधार पर उसका निकाह सलमा नाम की युवती से पढ़वा दिया। निकाह सर्टिफिकेट में पिता का नाम बशीर दर्ज किया गया, जबकि वास्तविक रूप से उसके पिता का हिंदू नाम है। जांच में यह भी सामने आया कि उसके आधार कार्ड में धर्म और नाम दोनों हिंदू पहचान के साथ दर्ज हैं।

मौलाना गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज व मुहरें बरामद

अधिवक्ता की शिकायत पर एसीपी झूसी विमल किशोर मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी मौलाना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआती दौर में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां से कई फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट, मुहरें और निकाह सर्टिफिकेट की एक बुकलेट बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले भी कई जोड़ों का निकाह करवाया था। बरामद बुकलेट में कई ऐसे नाम दर्ज हैं जिनकी जांच अब की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

Advertisment

क्या किसी रैकेट से जुड़ा है मौलाना

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी अकेले काम कर रहा था या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। अब तक की पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धर्म परिवर्तन का उद्देश्य क्या था। धार्मिक प्रचार, आर्थिक लाभ या किसी संगठित अभियान का हिस्सा। आरोपी के संपर्कों और आर्थिक लेनदेन की भी जांच की जा रही है। एसीपी झूसी विमल किशोर मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी के संपर्कों, वित्तीय लेनदेन और धर्मांतरण की पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद पूरे गिरोह की सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप

यह भी पढ़ेंCrime News: तीन साल तक किशोरी को कैद कर करते रहे दुष्कर्म, कराया धर्म परिवर्तन

Advertisment

यह भी पढ़ें Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने सिक्स लेन पुल निर्माण का किया निरीक्षण, जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment