/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/mpbreaking05209415-2025-10-13-10-08-45.jpg)
हरिश्चंद्र शोध संस्थान (एचआरआई) परिसर में घुसे तेंदुए ने परिसर में घूम रहे एक कुत्ते पर हमला कर उसकी जान ले ली। Photograph: (प्रतिकात्मक)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के झूसी के छतनाग इलाके में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से दहशत फैल गई है। हरिश्चंद्र शोध संस्थान (एचआरआई) परिसर में घुसे तेंदुए ने परिसर में घूम रहे एक कुत्ते पर हमला कर उसकी जान ले ली। इससे सुरक्षा कर्मियों, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों में खौफ का माहौल है। सुबह से ही वन विभाग और पुलिस की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग रहा है।सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात तेंदुए को सबसे पहले छतनाग श्मशान घाट के आसपास देखा गया था। शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे वह एचआरआई परिसर के वॉच टावर नंबर एक, तीन और पांच के पास नजर आया। अचानक उसकी झलक मिलते ही सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। देर रात उसने परिसर में मौजूद एक कुत्ते पर हमला कर दिया। इसके बाद से वैज्ञानिकों और शोधार्थियों को परिवार सहित अपने घरों और हॉस्टलों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा
वन विभाग की टीम ने एचआरआई परिसर के भीतर वॉच टावर नंबर एक और नौ के पास पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश शुरू की है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संस्थान के गेटों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आस-पास के इलाकों में मुनादी कराई जा रही है ताकि लोग सतर्क रहें। जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीने से प्रयागराज के हनुमानगंज क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई थी। ककरा, सुदुनीपुर और दुबावल गांवों में भी कई बार तेंदुए को देखा गया, लेकिन हर बार वह पकड़ से बाहर निकल गया। माना जा रहा है कि वही तेंदुआ अब गंगातट के रास्ते लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय कर झूसी के छतनाग इलाके तक पहुंच गया है।
वैज्ञानिकों और शोधार्थियों को घरों में रहने का निर्देश
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की तलाश में ड्रोन कैमरों और ट्रैप कैमरों की मदद ली जा रही है। टीमों को रातभर गश्त के लिए तैनात किया गया है। फिलहाल लोगों को अंधेरे में बाहर निकलने से बचने और बच्चों को खुले में खेलने न देने की अपील की गई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संस्थान परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है और निगरानी बढ़ाई गई है। लोगों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन अलर्ट
छतनाग और आसपास के गांवों में तेंदुए की खबर से लोगों में डर व्याप्त है। शाम ढलते ही लोग घरों में सिमट जा रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने भी स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी