/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/1677763192-2025-10-01-16-34-43.jpg)
Crime News: माफिया अतीक अहमद का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बुधवार को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस सुबह करीब 6:10 बजे अली को नैनी जेल से प्रिजन वैन में लेकर निकली और लगभग 420 किलोमीटर का सफर तय कर 9 घंटे बाद उसे झांसी जेल पहुंचाया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
अली ने कहा उसे फर्जी फंसाया गया है
झांसी जेल पहुंचने पर अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसे फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है। उसने बताया कि दिल्ली में वह लॉ की पढ़ाई कर रहा था, तभी उसे जेल भेज दिया गया। जेल में रहने के दौरान उसके ऊपर आठ मुकदमे और दर्ज कर दिए गए। अली ने सवाल उठाया कि उसे होम डिस्ट्रिक्ट से झांसी जेल भेजने का क्या औचित्य है।
गुस्से में बोला पुलिस वैन में ठूस कर ले आई
रास्ते की दुश्वारियों का जिक्र करते हुए अली ने कहा कि छोटे से चैंबर में 5-6 लोगों को एक साथ बैठाकर लाया गया। जैसे उसे ठूंस कर लाया गया हो। वहीं, बैरक में कैश मिलने के मामले में उसने सफाई देते हुए कहा कि वह कूपन के लिए पैसा था, जो जेल मैन्युअल के तहत अलाउड है, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
नैनी जेल में 38 महीने गुजारे
38 महीने से नैनी जेल में बंद अली ने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। उस पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद से ही वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद था।
कैश मिलने के बाद बढ़ी थी परेशानी
गौरतलब है कि चार महीने पहले अली की बैरक से कैश मिलने के बाद उसे नैनी जेल के ‘फांसी घर’ वाली हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया था। यह सेल जेल की अन्य बैरकों से काफी दूर है और पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहती है। वहीं, जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर ही अली को झांसी जेल शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्यघर, आवास, जल जीवन मिशन व सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा, धीमी प्रगति वाले जिलों को फटकार
यह भी पढ़ें: निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल
यह भी पढ़ें: चेक अनादर केस में संज्ञान लेने से पहले आरोपी का पक्ष सुनना जरूरी
Prayagraj News