/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/tata-ka-gathama-ma-lga-bhashhanae-aaga_663d4f71f8fc7b5805b3b74ab97c3ade-1-2025-10-13-21-16-50.png)
प्रयागराज महाकुंभ के परेड ग्राउंड स्थित लल्लू जी एंड संस के गोदाम में भी महाकुंभ के बाद लगी थी आग। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में पड़ने वाले महाकुंभ और देश भर में पड़ने वाले कुंभ आदि आयोजनों में टेंट लगाने वाली कंपनी लल्लूजी गोपलदास एंड संस कंपनी के खिलाफ प्रयागराज के कीडगंज के रहने वाले रिटायर्ड जज अरुण प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि कंपनी ने रिहायशी इिलाके में अपना बहुत बड़ा गोदाम बना रखा है। गोदाम के अंदर बड़े पैमाने पर ज्वलनशील सामान रखा जाता है। जिसमें आग लगने से आसपास की आबादी को जान का खतरा है। बीते दिनों इसी गोदाम में लगी आग के चलते उनका घर का काफी हिस्सा जल गया। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिछले हफ्ते गोदाम में लगी थी भीषण आग
बता दें कि कीडगंज नई बस्ती में रिहायशी इलाके में लल्लूजी गोपलदास एंड संस कंपनी का बहुत बड़ा गोदाम है। 7 अक्टूबर की देर रात को इसी गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से उसकी लपटें दिखाई पड़ रही थीं, आसमान काले धुएं से भर गया था। आलम यह था कि अगल-बगल के लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए थे। इतना ही नहीं आग पर काबू पाने के लिए 10 घंटे से अधिक का समय लगा था। इस आग को बुझाने में 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत 32 से अधिक फायर गर्मियों को जूझना पड़ा था। इस दौरान फायर ब्रिगेड गाड़ियों को 70 से अधिक बार पानी भरना पड़ा था।
आग से रिटायर्ड जज का आशियाना जला
रिटायर्ड जज अरुण प्रकाश ने बताया कि उनका घर लल्लू जी कंपनी के वेयरहाउस के बगल में ही है। आग के चलते उनके घर की पहली और दूसरी मंजिल पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। भूतल पर लगे कांच भी पिघल गए और घर के भीतर रखे घरेलू सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग के कारण उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ा है। पीड़ित ने बताया कि उनका मकान अब रहने लायक नहीं बचा है और उसे उपयोग में लाने से पहले बड़े पैमाने पर मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए संबंधित गोदाम संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई स्थानों पर आवासीय इलाकों में ही छोटे-बड़े गोदाम और व्यावसायिक प्रतिष्ठान चल रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस तरह के अवैध गोदामों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर दमकल विभाग का कहना है कि गोदाम में आग लगने के बाद बुझाने के लि शेफ्टी इंतजाम नहीं दिखे थे। इसलिए अब कंपनी को इस लापरवाही पर नोटिस भी जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
यह भी पढ़ें: Crime News: दरियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां घंटों तक आग बुझाने में जुटीं