Advertisment

Crime News: तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा ने दो महिला को रौंदा, एक की मौके पर मौत, डॉक्टर चला रहा था कार

प्रयागराज शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। सोमवार सुबह करेली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को रौंदा दिया फिर अनियंत्रित कार सड़क पर पलट गई।

author-image
Abhishek Panday
02

तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा ने दो महिला को रौंदा, एक की मौके पर मौत, डॉक्टर चला रहा था कार। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। सोमवार सुबह करेली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को रौंदा दिया फिर अनियंत्रित कार सड़क पर पलट गई। हादसे में 50 वर्षीय महिला विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

काम पर जाते समय हुआ हादसा

मृतका विमला देवी स्थानीय क्षेत्र में घरों में चौका-बर्तन का काम करती थीं। रोज़ की तरह सोमवार सुबह भी वह किसी के घर काम पर जा रही थीं कि तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि घटना के बाद वाहन सड़क पर कई बार पलटा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करेली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ग्रैंड विटारा कार डॉ. जुबैर अहमद नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो करेली क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। करेली एसीपी राजकुमार मीना ने बताया कि वारदात के समय कार डॉक्टर जुबैर खुद चला रहे थे। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में कार्रवाई की जा रह है। प्रारंभिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि हादसे के वक्त चालक नशे में तो नहीं था। वहीं इस पूरी घटना को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में खाद्य विभाग में स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी, कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किए जाने पर कमिश्नर से शिकायत

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment