/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/screenshot_20251013-1841-2025-10-13-19-27-30.png)
स्कूल से साइकिल से लौटने के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने किया हमला। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र पर बाइक सवार दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसका गला रेत दिया। वारदात कोरांव थाना क्षेत्र के कोरांव–नई बस्ती मार्ग पर एक सुनसान मोड़ पर हुई। घायल छात्र को गंभीर हालत में पहले कोरांव सीएचसी, फिर एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया। जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक भलुहा गांव निवासी संस्कार शुक्ला (15 वर्ष) पुत्र विनय कुमार शुक्ला सोमवार को रोज की तरह साइकिल से गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज गया था। दोपहर करीब 2 बजे जब वह स्कूल से लौट रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसे सुनसान मोड़ पर रोक लिया। संस्कार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही एक युवक ने जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में संस्कार के गले, गर्दन और सिर के पिछले हिस्से में गहरे घाव आए। लहूलुहान हालत में वह सड़क किनारे गिर पड़ा। स्थानीय राहगीरों ने उसे आनन-फानन में कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया हालत अब स्थिर
एसआरएन अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार छात्र की हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है। शरीर के ऊपरी हिस्से में कई जगह गहरे जख्म हैं, जिनका उपचार जारी है। छात्र के परिवार के लोग अस्पताल में मौजूद हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय और थाना कोरांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। एसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्कूल से जुड़ा कोई विवाद सामने आया है, जिसकी पुष्टि के लिए छात्रों और शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है।
मां और छोटे भाई के साथ रहता है छात्र
संस्कार शुक्ला अपने दादा सूर्यनारायण शुक्ला और मां के साथ गांव में रहता है। पिता विनय कुमार शुक्ला मुंबई में नौकरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि संस्कार पढ़ाई में होनहार और स्वभाव से शांत है। उन्होंने कहा कि उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए हमले की वजह समझ नहीं आ रही। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि हमलावर दो थे, जो बाइक से आए थे। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी है और जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। हमले के पीछे की वजह का जल्द खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
यह भी पढ़ें: Crime News: दरियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां घंटों तक आग बुझाने में जुटीं