/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0035-2025-11-05-16-50-40.jpg)
मृतक शेषमणि यादव का फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव में बुधवार सुबह एक युवक ने टोंस नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पिपरहटा निवासी 22 वर्षीय शेषमणि यादव पुत्र दशरथ यादव के रूप में हुई है। शेषमणि दूध डेयरी की दुकान पर काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। देर शाम तक गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था। ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब आठ बजे शेषमणि अपने गांव के दीपक कुमार पुत्र गुलाब के साथ शौच के लिए निकला था।
गोताखोर कर रहे तलाश, नदी किनारे मिली चप्पल
कुछ देर बाद घाट किनारे उसकी चप्पल और रुमाल पड़े मिले। वहीं पास मौजूद नाव चालकों ने बताया कि उन्होंने युवक को नदी में छलांग लगाते हुए देखा था। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कौंधियारा थाना पुलिस भी पहुंची और नदी में तलाश शुरू की। कई घंटे की खोज के बावजूद शव का पता नहीं चल सका, जिसके बाद गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक पूछताछ की है।
प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने से था परेशान
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, शेषमणि का गांव की ही एक युवती से पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। हाल ही में वह युवती को अपने घर ले आया था और चार दिनों से उसे अपने पास रखे हुए था। इस पर परिजनों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन शेषमणि ने उनकी बात नहीं मानी। बताया जा रहा है कि युवती उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: अनियंत्रित ट्रक ने मां और 14 माह की मसूम को कुचला, मौके पर मौत, पति भी हुआ घायल
यह भी पढ़ें: High Court News: शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची पर सरकार से मांगी जानकारी
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us