/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/img-20251003-wa0078-2025-10-03-19-31-43.jpg)
मृतक दिवाकर सिंह उर्फ झग्गू का फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।नवरात्रि के समापन पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव का 32 वर्षीय युवक दिवाकर सिंह उर्फ झग्गू पुत्र विजय बहादुर सिंह बंधा में डूब जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक का छोटा भाई रवि सिंह भी प्रतिमा के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को गाढ़ा कटरा गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में पास के रमेश के बंधा घोंद पर पहुंचे थे। दिवाकर सिंह अपने भाई रवि सिंह और अन्य युवकों के साथ प्रतिमा को पानी में ले जाकर विसर्जन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दिवाकर प्रतिमा के नीचे दब गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो उसके छोटे भाई रवि सिंह ने शोर मचाया। इस बीच वह भी प्रतिमा के नीचे दबकर घायल हो गया।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बाहर निकाला और अचेत अवस्था में नजदीकी शिवराजपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सकों ने दिवाकर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रवि सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दिवाकर तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी चार साल की बेटी है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से उसकी पत्नी पिछले तीन वर्षों से मायके में रह रही है। अचानक हुई इस घटना से दिवाकर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में मातम छाया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद
यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली का जेल के अंदर का वीडियो वायरल, सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
यह भी पढ़ें: एडीएम सिटी के अर्दली पर हमले का मामला, नौ आरोपी नामजद, सात धाराओं में मुकदमा दर्ज