Advertisment

Crime News: फेसबुक गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवक फंदे पर लटका, चार दिन बाद शव से दुर्गंध आने पर खुला राज

प्रयागराज के यमुनानगर नैनी कोतवाली क्षेत्र के महारा का पुरवा चकदाऊद नगर में राधा रमण इंटर कॉलेज के पास एक युवक ने फेसबुक गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। चार दिन बाद जब शव से दुर्गंध उठी तो पूरा मुहल्ल परेशान हो उठा।

author-image
Abhishak Panday
773abab5-2390-4b86-9a83-d97e2e71d77c_1759912199490

मृतक प्रिंस का फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के यमुनानगर नैनी कोतवाली क्षेत्र के महारा का पुरवा चकदाऊद नगर में राधा रमण इंटर कॉलेज के पास एक युवक ने फेसबुक गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। चार दिन बाद जब शव से दुर्गंध उठी तो पूरा मुहल्ल परेशान हो उठा। मकान मालिक को शक हुआ तो खिड़की से झांकने पर युवक का शव फंदे से लटकता दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद करने के साथ ही दो मोबाइल मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कौशांबी जिले के कड़ा धाम निवासी राम प्रसाद मौर्या के पुत्र प्रिंस मौर्या (22) के रूप में हुई है। प्रिंस नैनी में बीते दो महीने से वकील संतोष तिवारी के मकान में किराए पर रह रहा था और कुसुम प्रकाशन पेपर मिल में काम करता था। कमरे से पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें एक युवती का जिक्र किया गया है। दोनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ हालत में मिले हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

लड़की ने दी थी पहले से चेतावनी

मृतक प्रिंस की बहन रोशनी ने बताया कि 3 दिन पहले नैनी की एक युवती ने फोन कर बताया था कि उसका भाई खुदकुशी की धमकी दे रहा है। उसने अपना नाम सोना मिश्रा बताया था। फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस भी हुई थी। परिजनों के अनुसार प्रिंस की उस युवती से पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। जिसके बाद वह नैनी आ गया और उसी युवती के कहने पर किराए का कमरा लेकर रहने लगा था। प्रिंस के पिता राम प्रसाद मौर्या ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने बिना किसी परिचय और दस्तावेज के उनके बेटे को कमरा किराए प दे दिया। उन्होंने कहा हम कल बेटे को लेने आने वाले थे, लेकिन आज उसकी लाश मिली। किसी चीज की कमी नहीं थी, वह सिर्फ एक लड़की के चक्कर में फंस गया। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि कमरे से युवक का शव फंदे से लटकता मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौके से मिले सुसाइड नोट और मोबाइल की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:दुस्साहसिक वारदात : प्रयागराज में चोरों ने सुरंग खोदकर बीपीसीएल पाइपलाइन से लाखों का तेल चुराया

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: विद्यालय का गेट गिरने से मासूम की मौत, स्कूल की लापरवाही से हादसा

ह भी पढ़ें: Crime News: महाकुंभ टेंट कारोबारी लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, आग के चलते भगदड़

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment