Advertisment

Crime News: इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों ने शव रखकर रीवा रोड पर किया चक्का जाम, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

प्रयागराज नैनी के चाका ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक साल के मासूम की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे रीवा रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

author-image
Abhishek Panday
12

इलाज़ के दौरान मासूम की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग, सड़क पर लगाया जाम। Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज नैनी के चाका ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक साल के मासूम की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे रीवा रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने दो घंटे बाद समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

बीमार बेटे को दिखाने पहुंचे थे क्लिनिक

नैनी चक दादरी निवासी किसान विशाल पटेल पुत्र राजकरण सिंह पटेल ने बताया कि उनका बेटा देव दो दिन से बुखार से पीड़ित था। शुक्रवार को ददरी स्थित डॉक्टर रमेश को दिखाया गया था, जिन्होंने दवा दी थी। परिजनों के अनुसार, शनिवार को हालत बिगड़ने पर वह पुनः क्लिनिक पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर ने पहले एक दवा दी, जिसके बाद बच्चे का शरीर ऐंठने लगा। फिर इंजेक्शन लगाया गया और मासूम की मौत हो गई।

मौत के बाद क्लिनिक बंद कर भागा डॉक्टर

मासूम की मौत होते ही परिजन क्लिनिक में हंगामा करने लगे। इस बीच डॉक्टर क्लिनिक का शटर गिराकर फरार हो गया। गुस्साए परिजन बच्चे का शव लेकर चाका ब्लॉक पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। बच्चे की मां शव लेकर सड़क पर विलाप करती रही। परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग थी कि डॉक्टर को तत्काल बुलाया जाए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

भारी पुलिस बल तैनात, अफसर मौके पर पहुंचे

हंगामे की सूचना पर नैनी, औद्योगिक क्षेत्र और कौंधियारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी, एडीसीपी जमुनापार विजय आनंद, एसीपी कौंधियारा अब्दुल सलमान खान, नैनी इंस्पेक्टर ब्रज किशोर गौतम व औद्योगिक थाना प्रभारी विमल पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे तक समझाने के बावजूद लोग नहीं माने। करीब दो घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद सड़क पर जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाह डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों के 948 वृक्ष हुए विरासत वृक्ष घोषित, प्रयागराज किले का अक्षयवट विरासत वृक्ष

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment