Advertisment

Crime News: मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित कार भीड़ में घुसी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

थाना मऊआइमा क्षेत्र के ग्रामसभा मोहम्मदपुर सराय अली में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे महिलाओं और पुरुषों की भीड़ में एक अनियंत्रित कार अचानक घुस गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251002-WA0101

मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित कार भीड़ में घुसी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। थाना मऊआइमा क्षेत्र के ग्रामसभा मोहम्मदपुर सराय अली में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे महिलाओं और पुरुषों की भीड़ में एक अनियंत्रित कार अचानक घुस गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना आज दोपहर लगभग 12:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार मऊआइमा के सुल्तानपुर खास से महिलाएं व पुरुष मूर्ति विसर्जन के लिए हरखपुर शारदा सहायक नहर की ओर जा रहे थे। जुलूस करीब 500 मीटर ही आगे बढ़ा था कि प्रतापगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार फोर व्हीलर अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना मऊआइमा पुलिस और एसीपी फूलपुर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सीएचसी मऊआइमा भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

15 वर्षीय किशोर चला रहा था कार

हादसे की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। बताया जा रहा है कि मगनपुर स्थित एक सर्विस सेंटर पर कार धुलाई के लिए लाई गई थी। धुलाई के बाद सर्विस सेंटर पर मौजूद राकेश नामक 15 वर्षीय किशोर कार को टेस्ट करने के लिए ले गया। कार इतनी तेज गति से चला रहा था कि पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर सीधा मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों की भीड़ में जा घुसा। मोटरसाइकिल सवार लाल मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर सराय अली भी हादसे में घायल हुआ है। सभी घायलों का इलाज सीएचसी मऊआइमा में चल रहा है, जहां डॉक्टरों के अनुसार कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायलों के परिजन अस्पताल में रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि घायलों के परिवारों को तत्काल मुआवजा और उचित इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायलों की सूची

संजना (20) पुत्री संपति राम

नैन्सी पटेल (14) पुत्री फूलचंद

शिखा पटेल (14) पुत्री रामनरेश पटेल

राधिका गौतम (16) पुत्री सुरेंद्र प्रताप गौतम

रूपा पटेल (17) पुत्री रामचंद्र पटेल

ललिता पटेल (19) पुत्री रामप्रताप पटेल

धनराजी (35) पत्नी कमल सिंह

पूजा पटेल (15) पुत्री रामपूजन पटेल

राधा पटेल (16) पुत्री कमल सिंह पटेल — सभी निवासी सुल्तानपुर खास, थाना मऊआइमा, प्रयागराज

राम लोटन (58) पुत्र स्व. राम दुलार पासी, निवासी लोकापुर, थाना मऊआइमा, प्रयागराज

Advertisment

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: हैवानियत : चलती बाइक से प्रेमी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अर्धनग्न हालत में अस्पताल पहुंची

भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट

prayagraj
Advertisment
Advertisment