/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/marpeet-2025-09-17-18-08-30.jpg)
सांकेतिक Photograph: (Google)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में माफिया अतीक की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पिपलगांव में जमीन विवाद को लेकर अनुसूचित जाति के युवक को अतीक के गुर्गों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। आरोप है कि उसके बाद उसके मुंह पर टॉयलेट की और उसे जबरन थूक चटाने का प्रयास किया। जब पिटाई से युवक मरणासन्न हो गया तो आरोपित भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
असलहों के बल पर जमीन कर रहे थे निर्माण
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा निवासी सोनू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने 8 बिस्वा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन पर कब्जा करने और अवैध निर्माण कराने की कोशिश अतीक का गुर्गा जय प्रकाश दुबे कर रहा था। सोनू के मुताबिक, जयप्रकाश दुबे का पेशा ही लोगों की जमीन पर कब्जा कर अधिक हिस्सा बेचने और धोखाधड़ी करना है। इस जमीन पर विवाद को देखते हुए राजस्व परिषद से स्थगन आदेश भी लिया गया था, बावजूद इसके दबंग निर्माण कार्य करा रहे थे।
पीड़ित का कहना है कि 14 सितम्बर को दोपहर करीब 3:30 बजे जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि विकास पासी, जितेंद्र मिश्रा, संजय, सुनील सहित करीब 20 लोग मौजूद थे। जिनमें 5 से 6 लोगों के पास रायफल और रिपीटर जैसी हथियार थे। सोनू ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे घेर लिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं। विकास पासी ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला किया, जो हाथ पर लगा। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे लात-घूसों, रॉड और डंडों से पीटकर लहूलुहान कर मरणासन्न कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी जितेंद्र मिश्रा और विकास पासी ने उसके ऊपर टॉयलेट कर दिया और जबरन थूंक चटवाने का प्रयास किया। आरोपित लगातार उसे जान से मारने की धमकी देते रहे।
अस्पताल से छूटने पर अफसरों से शिकायत
पीड़ित ने बताया कि उसे गंभीर हालत में पहले एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। जहां से परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। । पीड़ित सोनू का कहना है कि इस हमले में उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। पीड़ित जब कई दिन बाद अस्पातल से छूटा तो उसने अफसरों से शिकायत की। जिसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपित विकास पासी, जय प्रकाश दुबे, संजय, सुनील, जितेंद्र मिश्रा और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Prayagraj News
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दाखिल-खारिज और नामांतरण की नई व्यवस्था लागू की