/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/img-20250916-wa0041-2025-09-16-16-45-40.jpg)
फाइल फोटो, पूर्व माफिया विधायक विजय मिश्रा जेल में है बंद। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। शस्त्र निरस्तीकरण की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी। वर्तमान में विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसी क्रम में उन्होंने नवाबगंज के भू माफिया अौर खीरी के खनन माफिया का भी लाइसेंस निरस्त कर दिया है। सूत्रों की माने तो भू और खनन माफिया के लिए भाजपा के एक सांसद और भाजपा के ही एक पूर्व मंत्री ने सिफारिशी फोन किया तो लेकिन बावजूद इसके डीएम ने सख्त कार्रवाई की।
पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर 14 जिलों में दर्ज हैं 84 मुकदमे
भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक रह चुके विजय मिश्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों के 14 जिलों में कुल 84 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा भी हो चुकी है। सबसे अधिक मुकदमे प्रयागराज और भदोही के थानों में दर्ज हैं। विजय मिश्रा के पास रायफल का लाइसेंस था, जिसे मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जमा करा लिया था। पुलिस की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने लाइसेंस रद्द कर दिया। इससे पहले उनकी रिवॉल्वर समेत परिवार के चार सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा चुके हैं।
भाजपा सांसद की नहीं सुनी, भू माफिया का लाइसेंस भी रद्द
डीएम ने नवाबगंज के सुभाष उर्फ गप्पू की रायफल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है। सुभाष पर आरोप था कि उसने असलहे के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश की और शिकायतकर्ता गजराज यादव व उनकी पत्नी को रायफल की बट से पीटा। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक भाजपा सांसद ने सुभाष के पक्ष में सिफारिश भी की थी, लेकिन डीएम ने दबाव में आए बिना भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की।
पूर्व मंत्री की सिफारिश भी बेअसर, खनन माफिया का लाइसेंस निरस्त
इसी तरह डीएम ने खीरी निवासी लल्लू राम की डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया। लल्लू राम पर अवैध लाल मिट्टी और मोरंग खनन का आरोप है। इनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। बेला नहर प्रखंड के इंजीनियर सुरेश यादव ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार, लल्लू राम ने कार्रवाई रोकने के लिए भाजपा की एक पूर्व मंत्री से सिफारिश भी कराई थी, लेकिन डीएम ने सख्ती दिखाते हुए उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया।
यह भी पढ़ें:त्योहारों पर मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए अनिवार्य होगी डीएम से अनुमति
यह भी पढ़ें:बंजारा बस्ती से 14 लोगों को कार सवारों ने उठाया, परिजनों ने थाने का घेराव किया
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश