/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/img-20250918-wa0008-2025-09-18-03-11-51.jpg)
सोनभद्र पुलिस द्वारा 26 बंजारों को उठाकर ले जाने और अवैध हिरासत में रखने को लेकर डीसीपी कार्यालय पर धरना। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के घूरपुर और बैरहना क्षेत्र से बंजारा समुदाय के 26 लोगों को सोनभद्र पुलिस द्वारा उठाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा (एआईकेएमएस) के नेतृत्व में समुदाय के लोगों ने डीसीपी यमुनानगर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और सभी 26 लोगों की तत्काल रिहाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि बीते शुक्रवार रात घूरपुर थाने के पीछे सेमरा गांव से 14 लोग, जिनमें नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं, को अज्ञात वाहन से उठा लिया गया। इसी तरह बैरहना के तिकुनिया इलाके से 12 लोगों को ले जाया गया। शुरू में परिजन इसे अपहरण समझ बैठे, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि सोनभद्र पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है।
सोनभद्र पुलिस ने नाबालिगों को भी उठाया
सोमवार को परिजनों ने एआईकेएमएस के नेतृत्व में घूरपुर थाने का घेराव किया तो पुलिस ने आश्वासन दिया था कि सभी को जल्द छोड़ दिया जाएगा। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी लोगों की रिहाई न होने से नाराजगी बढ़ गई। बुधवार को डीसीपी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन के दौरान सभा के उपाध्यक्ष सुरेश निषाद ने आरोप लगाया कि 26 लोगों को गैरकानूनी तरीके से उठाया गया है और उनमें से अधिकतर नाबालिग हैं। उन्होंने मांग की कि किसी भी बच्चे को फर्जी मुकदमे में न फंसाया जाए और सभी को सुरक्षित परिजनों के हवाले किया जाए। सुरेश निषाद ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज पुलिस से संपर्क करने पर कहा गया कि “राबर्ट्सगंज आइए और अपने स्वजनों को ले जाइए।” परिजन बुधवार रात ही प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज के लिए रवाना हो गए। डीसीपी ने रिहाई का आश्वासन दिया, हालांकि प्रदर्शन से नाराज होकर उन्होंने जेल भेजने तक की चेतावनी भी दी।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश
यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)