/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/img-20251106-wa0038-2025-11-06-22-07-47.jpg)
डंफर से बाइक सवार की मौत के बाद जुटी भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुवे। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के बरदहा गांव के सामने गुरुवार रात करीब सात बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे ओवरलोड डंपर ने सामने से जा रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
डंपरों का आतंक बढ़ा, ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करछना–कोहड़ार मार्ग पर आए दिन ओवरलोड डंपर और भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे सड़कें मौत का जाल बन चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर कड़ाई से रोक लगाई जाए, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।
अवैध हाइट गेज बना परेशानी का कारण
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ने कहा कि करछना–पचदेवरा मार्ग पर अवैध रूप से लगाए गए हाइट गेज के कारण बड़े वाहन जबरन करछना–कोहड़ार मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है। उन्होंने मांग की कि हाइट गेज को तत्काल हटाया जाए, ताकि भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित हो सके और इस मार्ग पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही डंपरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मृतक की शिनाख्त का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us