Advertisment

Crime News: ब्रांड का झांसा बना जाल, हल्दीराम की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगे 11.44 लाख

शातिर साइबर ठगों ने प्रयागराज के एक कारोबारी को नामी ब्रांड हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख 44 हजार रुपये की चपत लगा दी।

author-image
Abhishak Panday
cyber crime

प्रतिकात्मक फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। शातिर साइबर ठगों ने प्रयागराज के एक कारोबारी को नामी ब्रांड हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख 44 हजार रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने बाकायदा नकली वेबसाइट बनाकर व्यापारी को फंसाया, फिर कई बार में उससे रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब व्यापारी ने फ्रेंचाइजी देने का दबाव बनाया तो शातिरों ने पहले तो फोन उठाना बंद कर दिया फिर उस नंबर को ही बंद हो गया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वाट्सएप से मैसेज भेजकर फंसाया

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज निवासी अभिषेक सक्सेना व्यापारी हैं। उने वाट्सएप मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने का ऑफर दिया गया था। मैसेज पढ़कर अभिषेक सक्सेना को भरोसा हो गया क्योंकि ठगों ने उन्हें एक वेबसाइट haldiramonlines.com का लिंक भेजा, जो देखने में बिल्कुल असली लग रही थी। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद ठगों ने उनसे बातचीत शुरू कर दी और विश्वास दिलाया कि अगर वे पैसे जमा करेंगे तो उन्हें हल्दीराम की अधिकृत फ्रेंचाइजी मिल जाएगी। जिसके बाद अभिषेक ने 9 जुलाई को 89 हजार, 21 जुलाई को 1.80 लाख, 22 जुलाई को 1.90 लाख, 23 जुलाई को 3.90 लाख, 24 जुलाई को 3.90 लाख रुपये ठगों द्वारा दिये गए खाते में जमा कर दिये। जब रुपये जमा हो गए तो ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया और सभी नंबर बंद कर दिए। फिलहाल साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं संबंधित बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।

कैसे बचें साइबर फ्रॉड से

-किसी भी ब्रांड की फ्रेंचाइजी या योजना केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही लें।

- वाट्सएप, ईमेल या अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।

- कभी भी अपनी बैंक डिटेल या OTP साझा न करें।

- संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें।

Advertisment

- ऑनलाइन पैसे भेजने से पहले कंपनी की पूरी सत्यापन जांच जरूर करें।

यह भी पढ़ें: 458 रुपये के लोवर ने डुबो दिए 1 लाख, अधिवक्ता बने साइबर ठगी के शिकार

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे सो रहे परिवार पर चढ़ा ट्रक, चार की मौत, तीन घायल

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र आज से आरंभ , मां शैलपुत्री की पूजा के साथ भक्तिमय वातावरण में डूबेगा शहर

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment