Advertisment

Crime News: अनियंत्रित थार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, चालक हिरासत में

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी नहर के पास खीरी रोड पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित थार ने बाइक को रॉन्ग साइड से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250928-WA0015

मृतक सुनील कुमार की फाइल फोटो Photograph: (परिजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी नहर के पास खीरी रोड पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित थार ने बाइक को रॉन्ग साइड से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। घटना के बाद थार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद आसपास के मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद हादसे की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन पहुंचे और शव देखकर बिलख पड़े। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने दिया है, और वाह चालक को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों की माने तो कार चालक वाहन बहुत तेज गति से चला रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ।

IMG-20250928-WA0014
मृतक किट्टो की फाइल फोटो Photograph: (परिजन)

मौसेरी बहन के साथ लौट रहा था घर

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सुनील कुमार उर्फ लंकेश (21) पुत्र मनधीरज निवासी मोजरा मवैया और उसकी मौसेरी बहन किट्टू (18) के रूप में हुई है। सुनील अपनी बहन को चंदई चाकघाट से घर ला रहा था। नारीबारी नहर के पास तेज रफ्तार थार ने बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि सुनील मौके पर ही झाड़ियों में गिरकर दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल किट्टू को अस्पताल भेजा गया, जहां प्रयागराज में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार चालक आशय कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी रीवां मध्यप्रदेश तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। टक्कर के बाद गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्वजनों का कहना है कि सुनील अविवाहित था और परिवार में दो भाइयों में छोटा था।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक हर्षवर्धन के चुनाव की वैधता याचिका पर विवादित बिंदु, सुनवाई 10अक्टूबर को

यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर रद

Advertisment

यह भी पढ़ें: डीप होल ब्लास्टिंग से दहला परवेजाबाद, मकान जमींदोज, एसडीएम ने पीड़ितों को ही धमकाया

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment