Advertisment

Crime News: पोस्टमार्टम में सामने आई बर्बरता: इंटर छात्रा पर चाकू के 9 वार, दुपट्टे से गला कसने की भी कोशिश

प्रयागराज के थरवई में जमीन में दफन मिली इंटर की छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी वारदात की क्रूरता को उजागर कर दिया है। 17 वर्षीय छात्रा पर इतनी निर्ममता से हमला किया गया था कि रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी स्तब्ध रह गए।

author-image
Abhishek Panday
Ramesh Gholap7 (9)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के थरवई में जमीन में दफन मिली इंटर की छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी वारदात की क्रूरता को उजागर कर दिया है। 17 वर्षीय छात्रा पर इतनी निर्ममता से हमला किया गया था कि रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी स्तब्ध रह गए। सोमवार को सामने आई रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की हत्या चाकू से ताबड़तोड़ वारकर की गई थी। उसके गर्दन पर 9 गहरे घाव मिले हैं, जबकि एक वार ठुड्डी के नीचे किया गया था। इसके अलावा सिर के पीछे ईंट जैसी कठोर वस्तु से भी चोट पहुंचाई गई थी।

गला दबाने की भी कोशिश की गई थी

सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में यह भी पाया गया कि हत्या से पहले छात्रा का दुपट्टे से गला कसने का प्रयास किया गया था। घटनास्थल पर जब शव निकाला गया था, तब भी उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ मिला था। इससे यह स्पष्ट है कि पहले गला दबाकर मारने की कोशिश हुई, लेकिन असफल रहने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए।

कट गई थी सांस की नली, शरीर पर बर्बरता के कई निशान

पोस्टमार्टम टीम ने पाया कि चाकू से लगातार वार किए जाने के कारण छात्रा की सांस की नली (ट्रेकिया) कट गई थी। शरीर पर कई जगह चोटों और संघर्ष के निशान भी पाए गए। हालांकि रिपोर्ट में मौत का मुख्य कारण हेमोरेजिक शॉक बताया गया है, यानी अत्यधिक खून बह जाने से शरीर का संचार तंत्र बंद हो जाना।

अगवा किए जाने वाले दिन ही हुई हत्या

एक और अहम खुलासा यह हुआ है कि छात्रा की हत्या उसी दिन कर दी गई थी, जिस दिन उसे अगवा किया गया था। पोस्टमार्टम रविवार को करीब 4:30 बजे हुआ और डॉक्टरों ने शव को लगभग एक सप्ताह पुराना बताया। इस आधार पर छात्रा की मौत 10 नवंबर को ही हुई मानी जा रही है, जिस दिन उसके लापता होने की सूचना परिजन ने दी थी।

Advertisment

जांच में तेजी, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

छात्रा की हत्या और फिर लाश को मिट्टी में दबाने जैसी क्रूर वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और अपहरण से लेकर हत्या तक की पूरी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका

Advertisment

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment