Advertisment

Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन में दबी हालत में मिली किशोरी की लाश की पहचान हो गई है। मृतका 17 वर्षीय इंटर की छात्रा थी, जो मूल रूप से सोरांव के इस्माइलगंज की रहने वाली थी।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251115-WA0022

थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। Prayagraj News: प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन में दबी हालत में मिली किशोरी की लाश की पहचान हो गई है। मृतका 17 वर्षीय इंटर की छात्रा थी, जो मूल रूप से सोरांव के इस्माइलगंज की रहने वाली थी। वर्तमान में वह शहर के कैंट थाना क्षेत्र में अपने फूफा के घर पर रहकर जीजीआईसी कटरा में इंटर की पढ़ाई कर रही थी।

10 नवंबर को स्कूल के लिए निकली थी, पर पहुंची नहीं

परिजनों के अनुसार किशोरी 10 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। चिंतित परिवारजन जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह उस दिन स्कूल आई ही नहीं। इसके बाद कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई और उसकी तलाश शुरू हुई।

IMG-20251115-WA0023
शव मिलने की सूचना पर जुटी लोगों की भीड़, जांच करती डॉग स्क्वायड टीम। Photograph: (वाईबीएन)

कुत्तों ने मिट्टी खोदी तो दिखा शव

शनिवार को थरवई क्षेत्र में कुत्तों के मिट्टी खोदने पर एक शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को बाहर निकाला। किशोरी का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था, पैरों पर दुपट्टा बंधा हुआ था और शव के कई हिस्से सड़ चुके थे, जिसके कारण शुरुआती पहचान मुश्किल हो गई थी।

Advertisment

मर्चरी पहुंचे परिजनों ने की पुष्टि

रात में जब शव को मर्चरी में रखा गया, तब घरवालों को बुलाकर पहचान कराई गई। परिजनों ने शव को अपनी बेटी का बताया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुमशुदगी की रिपोर्ट्स को शहर भर के थानों से मैच कराया गया था, जिसके बाद कैंट थाने की रिपोर्ट से विवरण मेल खा गया। डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि, “शव मिलने के बाद शहर और गंगापार क्षेत्र की सभी गुमशुदगी रिपोर्ट्स खंगाली गईं। कैंट थाने की रिपोर्ट से जानकारी मैच होने पर परिवार को बुलाया गया और पहचान की प्रक्रिया पूरी की गई।

हत्या कहां हुई और थरवई तक कैसे पहुंची, बड़ा सवाल

पुलिस ने शहर और गंगापार की दोनों SOG टीमों को जांच में लगाया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किशोरी की हत्या कहां की गई और वह थरवई के इस सुनसान क्षेत्र तक कैसे पहुंची। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत का कारण, समय और अन्य परिस्थितियों की पुष्टि हो सकेगी। किशोरी से दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी।

कैंट पुलिस की डायरी के आधार पर आगे बढ़ेगी जांच

पहचान की पुष्टि के बाद अब जांच कैंट पुलिस की गुमशुदगी केस डायरी और मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जल्द ही हत्या की कड़ी जोड़ने के दावे कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: Crime News: कमरे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गले में घुसा हुआ था चाकू

यह भी पढ़ें: Crime News: ड्यूटी से लौट रही महिला डॉक्टर से छेड़खानी, स्कूटी सवार ने की वारदात

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment