/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/img-20251116-wa0001-2025-11-16-13-17-55.jpg)
हत्यारोपित पति रोहित द्विवेदी साथ में मृतक पत्नी सुषमा का फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। : Prayagraj News: प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा कस्बे में शुक्रवार को हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पति रोहित द्विवेदी ने अपनी पत्नी सुषमा की गला रेतकर हत्या की और घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए खून से फर्श पर सुसाइड नोट भी लिखा। शुरुआत में पुलिस भी गुमराह हो गई, लेकिन शव पर मिले गहरे जख्म, आरोपी की लोकेशन और उसके बयान की विसंगतियों ने मामले का रुख बदल दिया। शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251114-wa0022-2025-11-14-22-25-27.jpg)
पीछे के रास्ते से निकला, ड्यूटी जाकर खुद को बनाया निर्दोष
शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस पूछताछ में रोहित ने कबूल किया कि संतान न होने और एक अन्य महिला से प्रेम संबंध के चलते दंपती के बीच तनाव रहता था। घटना वाले दिन भी बहस बढ़ गई। गुस्से में उसने पत्नी के बाल पकड़कर चाकू सीधे उसके गले में घोंप दिया। वार इतना तेज था कि चाकू वहीं फंस गया। हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए रोहित ने पत्नी के खून से ही फर्श पर लिखा “मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है”। इसके बाद वह पीछे के रास्ते से भागकर सीधे ड्यूटी पर पहुंच गया, ताकि लगे कि हत्या के समय वह घर पर नहीं था। वह लगातार पत्नी के नंबर पर फोन करता रहा और फिर मकान मालिक को कॉल कर कहा पत्नी से बात करा दीजिए।
दरवाजा न खुलने पर मकान मालिक को हुआ शक
मकान मालिक संतोष गुप्ता ने कमरे का दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उनकी बात सुनकर रोहित कुछ समय बाद घर पहुंचा और धक्का देकर कुंडी तोड़ दी। कमरे में सुषमा का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। यह देखकर रोहित जोर-जोर से रोने लगा। उसके आंसू देखकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी पहले उसे निर्दोष मान बैठे।
फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट ने बदला पूरा मामला
जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने मौके से खून से लिखा सुसाइड नोट, फर्श पर पड़े खून के छींटे और कमरे की स्थिति का वीडियो व फोटो लिया। मृतका के गले पर एक ही गहरा वार मिला, जो खुद करना लगभग असंभव था। फर्श पर रोहित की लिखावट से मिलान किया गया तो सुसाइड नोट उसकी ही लिखावट से मेल खा गया। इसके बाद पुलिस ने रोहित की मोबाइल लोकेशन खंगाली। पता चला कि हत्या के समय वह घर के आसपास ही था, जबकि वह ड्यूटी पर होने का दावा कर रहा था। सबूतों के दबाव में रोहित टूट गया और पूरे घटनाक्रम की सच्चाई उगल दी।
संतान न होने से बढ़ा तनाव, रिश्तेदारी की महिला से चल रहा था संबंध
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी सुषमा को संतान नहीं हो रही थी। इसी बीच उसका रिश्तेदारी की एक महिला से प्रेम संबंध हो गया। पत्नी इसका विरोध करती थी, जिस पर वह पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका था। शुक्रवार सुबह भी इसी मुद्दे पर विवाद बढ़ा और उसने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
बारा पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति रोहित द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह मूलरूप से लालापुर के कचरा गांव का रहने वाला है और एनटीपीसी बारा पावर प्लांट में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। दंपती लोहगरा बाजार में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस का कहना है कि मामले में जुटाए गए सभी साक्ष्य कोर्ट में पेश किए जाएंगे, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें: Crime News: अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराया, दो महिलाओं की मौत, दो गंभीर
यह भी पढ़ें: Crime News: कमरे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गले में घुसा हुआ था चाकू
यह भी पढ़ें: Crime News: ड्यूटी से लौट रही महिला डॉक्टर से छेड़खानी, स्कूटी सवार ने की वारदात
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us