/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/img-20251117-wa0028-2025-11-17-21-04-12.jpg)
प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल आगजनी राजस्व विभाग की टीम पर पथराव। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के गंगापार स्थित बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में सोमवार शाम अतिक्रमण हटवाने गई राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में नायब तहसीलदार फूलपुर राजीव शुक्ला घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। भीड़ के हंगामे के बीच अतिक्रमण कर बनाई गई एक झोपड़ी में आग भी लगा दी गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/01-2025-11-17-21-07-37.png)
पट्टे की जमीन पर कब्जे की शिकायत
बहरिया थाना क्षेत्र के जमुनीडीह गांव निवासी जुबैर ने एसडीएम के पास शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी पट्टे की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और चेतावनी देने के बावजूद खाली नहीं कर रहे। मामले की सुनवाई के बाद एसडीएम कोर्ट ने जुबैर के पक्ष में आदेश देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया था। इसके बावजूद कब्जा नहीं छोड़ा गया था।
अतिक्रमण हटते ही भड़का विवाद
सोमवार शाम नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ करनाईपुर पहुंचे और जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कराई। शुरुआती चरण में कुछ लोगों ने विरोध जताया, लेकिन थोड़ी ही देर में भीड़ उग्र हो गई। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें नायब तहसीलदार घायल हो गए। पुलिसकर्मी और राजस्वकर्मी सुरक्षित स्थानों पर हटे और हालात नियंत्रित करने की कोशिश की।
झोपड़ी में आग, मौके पर हड़कंप
हंगामे के बीच अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर बनी एक झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग की लपटें उठने पर पुलिस ने तुरंत परिस्थिति को काबू में किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
कई गिरफ्तार, स्थिति नियंत्रण में
घटना के बाद पुलिस ने पथराव और आगजनी में शामिल कुछ लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो फुटेज और मौजूद कर्मियों के बयान के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
सूचना पर उच्चाधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया और घायल नायब तहसीलदार का उपचार कराया गया। प्रशासन ने साफ किया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कानूनी आदेश के तहत की जा रही थी और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के विरोध, पथराव और आगजनी से पूरा क्षेत्र देर शाम तक संक्रमणकालीन तनाव में रहा, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us