/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/img-20251125-wa0006-2025-11-25-12-31-41.jpg)
मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, 24 चोरी के मोबाइल बरामद। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी मोनू पाल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ प्रयागराज सहित कई जिलों में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थरवई पुलिस देर रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। उसे पकड़कर अस्पताल भेजा गया। घायल आरोपी की पहचान मोनू पाल पुत्र देवमुनि पाल, निवासी मौऊद्दीन का पुरा, थाना खखरेरू, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई। मोनू मोबाइल चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था, जिस पर डीसीपी गंगानगर द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मोबाइल चोरी का मामला लगभग खुला
गौरतलब है कि 2 नवंबर को गारापुर चौराहा स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से दर्जनों मोबाइल चोरी हो गए थे। इस मामले में पहले ही एक अभियुक्ता को जेल भेजा जा चुका है। मोनू पाल की गिरफ्तारी और उसके पास से 24 चोरी के मोबाइल की बरामदगी के बाद यह पूरा मामला लगभग खुल गया है।
अपराध करने का तरीका भी बताया
पुलिस पूछताछ में मोनू ने कबूल किया कि वह गूगल मैप की मदद से मोबाइल दुकानों की लोकेशन खोजकर उनकी रेकी करता था। रात के समय मौका पाकर दुकान के शटर या दीवार काटकर चोरी को अंजाम देता था। चोरी किए गए मोबाइलों को राह चलते लोगों को सस्ते दाम पर बेच देता था और इसी रकम से अपनी जरूरतें व शौक पूरे करता था।
यह भी पढ़ें Crime News: नैनी सेंट्रल जेल में 73 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध मौत, नहाते समय अचानक गिरे
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)