Advertisment

Crime News: कुत्तों ने खोदी मिट्टी, जमीन में दबा मिला युवती का शव, सिर व चेहरे पर गहरे घाव, हत्या की आशंका

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब आवारा कुत्तों द्वारा जमीन खोदे जाने पर मिट्टी में दबा एक युवती का शव दिखाई दिया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251115-WA0022

कुत्तों ने खोदी मिट्टी, जमीन में दबा मिला युवती का शव, सिर व चेहरे पर गहरे घाव, हत्या की आशंका Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब आवारा कुत्तों द्वारा जमीन खोदे जाने पर मिट्टी में दबा एक युवती का शव दिखाई दिया। शव का एक हाथ और आधा शरीर जैसे ही बाहर दिखा, ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। शव के हाथ पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे जो हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं।

IMG-20251115-WA0023
शव मिलने की सूचना पर जुटी लोगों की भीड़, जांच करती डॉग स्क्वायड टीम। Photograph: (वाईबीएन)

 फिलहाल सूचना मिलते ही ACP चंद्रपाल सिंह थरवई पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मिट्टी खुदवाकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव की स्थिति को देखते हुए अधिकारी तीन से चार दिन पहले हत्या होने की संभावना जता रहे हैं।

चेहरा पहचानना मुश्किल, शरीर पर सूजन और गहरे घाव

मिली जानकारी के अनुसार युवती की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच है। उसने हरे रंग की लैगिंग और टी-शर्ट पहन रखी थी। दोनों पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे, जिससे हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की आशंका और मजबूत होती है। चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था और गहरे घावों के चलते पहचान मुश्किल हो रही थी। शरीर पर सूजन थी और कीड़े रेंग रहे थे, जिससे यह साफ है कि शव कुछ दिन पहले दफनाया गया था। पुलिस के अनुसार शव से अधिक दुर्गंध नहीं आ रही थी, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के एक-दो दिन के भीतर ही उसे मिट्टी में दबा दिया गया। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक स्पोर्ट शू और मोजा भी पड़ा मिला है, जो युवती का ही होने की आशंका है।

Advertisment

रामचंद्र यादव की जमीन में दफनाया गया शव

जहां शव मिला, वह जमीन ग्रामीणों के अनुसार रामचंद्र यादव की बताई जा रही है। पुलिस उनसे और आसपास रहने वालों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने हाल के दिनों में इस क्षेत्र में किसी अपरिचित को घूमते नहीं देखा।

हत्या कर शव छिपाने की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ACP चंद्रपाल सिंह ने बताया कि युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों और जिले में हाल के दिनों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह मामला सुनियोजित हत्या के बाद शव को छिपाने का है। हत्यारों ने एकांत जगह चुनकर शव को जल्दबाजी में मिट्टी में दबाया, लेकिन कुत्तों द्वारा खोदने के कारण वारदात उजागर हो गई।

गांव में दहशत, पहचान का इंतजार

घटना के बाद से लखरावा गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि युवती कौन थी और उसे इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि हाल के दिनों में किसी युवती को गांव या आसपास घूमते देखा हो या किसी के गुम होने की सूचना मिले तो तत्काल जानकारी दें, ताकि जल्द से जल्द उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराया, दो महिलाओं की मौत, दो गंभीर

यह भी पढ़ें: Crime News: कमरे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गले में घुसा हुआ था चाकू

यह भी पढ़ें: Crime News: ड्यूटी से लौट रही महिला डॉक्टर से छेड़खानी, स्कूटी सवार ने की वारदात

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment