/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/4mf40IUwzhnEEMf86zvJ.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। विजिलेंस टीम ने मंगलवार को सिंचाई विभाग में तैनात ड्राफ्टमैन जितेन्द्र कुमार को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ड्राफ्टमैन ई-टेंडर से जुड़े दस्तावेज और अनुबंध पत्र तैयार करने के बदले अवैध वसूली कर रहा था। विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया दस्तावेज पूरे होने के बाद भी मांगी रिश्वत
न्यू मेहंदौरी निवासी मो. रिजवान ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि उनके भतीजे मो. गुफरान की ‘मो. गुफरान कंस्ट्रक्शन’ नाम से एक फर्म है, जिसका कार्य वह देखते हैं। फर्म ने सोरांव रजवाहा निर्माण कार्य के लिए ई-टेंडर में 39.93 प्रतिशत कम रेट देकर पहला स्थान हासिल किया था। टेंडर मिलने के बाद सभी आवश्यक कागजात, एफडीआर और स्टाम्प समय पर जमा कर दिए गए थे। इसके बावजूद ड्राफ्टमैन जितेन्द्र कुमार 13 नवंबर को अनुबंध पत्र तैयार करने के लिए एक प्रतिशत कमीशन के रूप में 11 हजार रुपये की मांग करने लगा। शिकायतकर्ता के अनुसार, कई बार निवेदन करने के बावजूद वह रिश्वत लेने पर अड़ा रहा, जिसके बाद मामला विजिलेंस तक पहुंचा।
गुप्त जांच में सही पाए गए आरोप, कार्यालय में हुई दबिश
विजिलेंस टीम ने शिकायत की प्रारंभिक गुप्त जांच की तथा आरोप सत्य पाए। इसके बाद टीम ने मंगलवार, 18 नवंबर को सिंचाई खंड प्रथम कार्यालय, प्रयागराज में दबिश दी। छापेमारी के दौरान ड्राफ्टमैन जितेन्द्र कुमार को शिकायतकर्ता से 11 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके कार्यालय और निजी ठिकानों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह अन्य मामलों में भी रिश्वतखोरी में लिप्त तो नहीं। विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों व ठेकेदारों के बीच खलबली मच गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us