/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/indira-marathon-1-2025-11-07-20-26-32.jpg)
19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर आयोजित होने वाली देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर मैराथन की विस्तृत रूपरेखा जारी की। उन्होंने बताया कि इस बार भी मैराथन का रूट पूर्व वर्षों की तरह ही रखा गया है। सुबह ठीक 6 बजे आनंद भवन के सामने से फुल मैराथन (42.195 किमी) की शुरुआत होगी और इसका भव्य समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा। धावकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरे रूट पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा तथा सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
पहली बार चिप युक्त बिब नंबर से होगी टाइमिंग रिकॉर्डिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए इस बार पहली बार धावकों को चिप युक्त बिब नंबर दिए जा रहे हैं। यह वही प्रणाली है, जो विश्व स्तरीय मैराथनों में उपयोग होती है। इससे समय की सटीक गणना और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुरस्कार राशि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द निर्णय की उम्मीद है।
देश-विदेश के टॉप धावक होंगे शामिल
लाखों रुपये की इनामी राशि, मेडल, ट्राफी और प्रमाणपत्र के कारण देश-विदेश के शीर्ष धावक इस प्रतिष्ठित मैराथन में हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन, भव्य और सुव्यवस्थित मैराथन होगी। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीम के चयन में प्राथमिकता मिलेगी। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तकनीकी अधिकारी रूट पर मौजूद रहकर धावकों की क्षमता का आकलन करेंगे और राष्ट्रीय टीम में चयन की संस्तुति देंगे। उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद ने बताया कि सेना, रेलवे और पैरामिलिट्री फोर्स के खिलाड़ी भी इस बार मैराथन में अपना कौशल दिखाएंगे।
पंजीकरण आज शाम तक
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि अभी तक 250 धावकों का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 नवंबर की शाम है। धावकों से अपील की गई है कि वे समय पर पहुंचकर अपना बिब नंबर अवश्य प्राप्त कर लें।
पुरुष व महिला दोनों वर्गों में
प्रथम पुरस्कार – 2 लाख रुपये
द्वितीय – 1 लाख रुपये
तृतीय – 75 हजार रुपये
इसके अलावा चौथे से 14वें स्थान तक 10–10 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। कुल पुरस्कार राशि 9 लाख 70 हजार रुपये निर्धारित है।
मैराथन रूट की विशेषताएं
कुल दूरी — 42.195 किमी
हर 5 किमी पर मोबाइल मेडिकल टीम
हर 1 किमी पर एनसीसी कैडेट दूरी बोर्ड के साथ
28 पायलट धावक (पुरुष व महिला वर्ग)
16 सुविधा बूथ पानी, ग्लूकोज, फल, स्पंज और मेडिकल मदद के साथ
16 मुख्य सुविधा बूथ
अब्दुल हमीद गेट, पुलिस लाइन कॉलोनी मजार, इंदिरा चौराहा, बिग बाजार, बैरहना—देहाती रसगुल्ला, नया पुल पोल 72–73, पोल नं. 156, श्याम कुंज विद्युत लाइट, मामा-भांजा चौराहा, भारत पेट्रोल पंप, डांडी बाजार, लेप्रोसी चौराहा, पहलवान बाबा मंदिर, लोक सेवा आयोग गेट और स्टेडियम परिसर में अंतिम बूथ बनाया गया है।
सुबह 6 से 11 बजे तक रहेगा यातायात प्रतिबंध
19 नवंबर को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक मैराथन रूट पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आनंद भवन से लेकर दांदूपुर–रीवा रोड तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। धावकों के मार्ग आनंद भवन, तेलियरगंज, हीरा हलवाई चौराहा, एजी ऑफिस, हाई कोर्ट, बिग बाजार, रोडवेज, नया पुल, रीवा रोड, नंद किशोर पीजी कॉलेज चौराहा, मामा-भांजा तालाब से होते हुए स्टेडियम में वाहन नहीं चलेंगे।
धावकों के स्वागत को तैयार प्रयागराज
इंदिरा मैराथन प्रयागराज की खेल परंपरा का गौरव है। 40 वर्ष पूरे कर चुका यह आयोजन इस बार नए आयाम छूने को तैयार है। प्रशासन, खेल विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह मैराथन न केवल सुरक्षित और पारदर्शी होगी, बल्कि धावकों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us