/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/img-20251014-wa0010-2025-10-14-18-37-48.jpg)
मृतक ठाकुर प्रसाद का फाइल फोटो Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के थाना बारा क्षेत्र के लोहगरा बाजार में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब किराए के मकान में रह रहे इलेक्ट्रीशियन का शव संदिग्ध परिस्थिति में सीढ़ियों पर पड़ा मिला। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की इलेक्ट्रीशियन की मौत कैसे हुई है। फिलहाल मृतक की पहचान ठाकुर प्रसाद सिंह (55 वर्ष) पुत्र किशुनराज सिंह निवासी गजेनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ठाकुर प्रसाद पिछले 5 वर्षों से लोहगरा बाजार में प्रेमनारायण दुबे के मकान में किराए पर रह रहे थे। मकान मालिक वर्तमान में अपने परिवार के साथ रायपुर (छत्तीसगढ़) में रहते हैं।
घर के अंदर सीढ़ियों पर पड़ा मिला शव
मृतक पीपीजीसीएल बारा में कार्यरत यासमीन कंपनी में बतौर सीनियर इलेक्ट्रीशियन पद पर तैनात थे। मंगलवार को आसपास के लोगों ने जब घर की सीढ़ियों पर अधेड़ का शव देखा तो हड़कंप मच गया। दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना बारा के इंसपेक्टर विनोद कुमार सोनकर मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ोसी मकान की छत से अंदर प्रवेश कर दरवाजा खुलवाया। अंदर सीढ़ियों के पास मृतक का शव पड़ा मिला। घर के भीतर किसी तरह के संघर्ष या तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले। घटना की जानकारी पाकर यासमीन कंपनी के अधिकारी प्रशांत सिंह समेत कई कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी सरोज सिंह और दो बच्चे हैं। कुछ समय पहले पत्नी सरोज सिंह अपने पैतृक निवास चली गई थीं। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। दोपहर बाद पत्नी सरोज सिंह परिजनों के साथ थाने पहुंचीं, जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया। इंसपेक्टर विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक सीढ़ियों से गिरकर सिर दीवार में लगने से घायल हुए, जिससे उनकी मौत हुई होगी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
यह भी पढ़ें: Crime News: दरियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां घंटों तक आग बुझाने में जुटीं