Advertisment

Crime News: मेहंदौरी चौकी के पास पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, साथी फरार

प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेहंदौरी चौकी के पास रविवार देर रात पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हड़कंप तब मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

author-image
Abhishak Panday
ffd74d35-0077-4c98-b89b-38bc198e9190_1708852038245 (1)

प्रतिकात्मक फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेहंदौरी चौकी के पास रविवार देर रात पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हड़कंप तब मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार रात पुलिस को खबर मिली थी कि दो चेन स्नेचर रिवर फ्रंट रोड से तेलियरगंज होते हुए नवाबगंज की ओर जा रहे हैं। डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य के निर्देशन में एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेहंदौरी चौकी के पास घेराबंदी की।

       इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें पीछे बैठे बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। उसका साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान अबू हुजैफा निवासी टिकरी, नवाबगंज के रूप में हुई, जबकि फरार बदमाश का नाम गुफरान अहमद निवासी चफरी बताया गया है।

महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात में भी शामिल थे दोनों

डीसीपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अबू हुजैफा ने खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले कलश चौराहा पर एक महिला की चेन स्नेचिंग की वारदात को उन्होंने अपने साथी गुफरान के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों के खिलाफ पहले से लूट और छिनैती के कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, पीली धातु की चेन और बाइक बरामद की है। डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फरार आरोपी गुफरान अहमद की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजातियों के 948 वृक्ष हुए विरासत वृक्ष घोषित, प्रयागराज किले का अक्षयवट विरासत वृक्ष

यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment