Advertisment

Prayagraj News: निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान और निवेश को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251001-WA0026

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान और निवेश को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी उद्यमी का आवेदन पत्र निर्धारित समय सीमा से अधिक लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग-धंधों को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, ऐसे में अधिकारियों की उदासीनता या लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।

निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा

मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आगामी बैठक में किसी भी विभाग का आवेदन पत्र समय सीमा से अधिक लंबित पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का एक आवेदन पत्र समय सीमा से अधिक लंबित पाया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने मनोरंजन कर अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए प्रकरण का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण, यूपीसीडा और फूड सेफ्टी विभाग के लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निस्तारित करने के आदेश दिए।

स्वरोजगार योजनाओं पर विशेष बल

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने फतेहपुर की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों को आदेशित किया कि ऋण से जुड़े सभी आवेदन पत्रों को गुण-दोष के आधार पर तय समय सीमा में निस्तारित किया जाए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को नैनी क्षेत्र में स्थापित सभी उद्योगों की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

मोनारको इंडस्ट्रियल स्टेट और निवेशकों की समस्याएं

बैठक में मण्डलायुक्त ने मोनारको इंडस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज से संबंधित प्रकरण की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त को मोनारको के निदेशक से वार्ता कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कौशाम्बी जिले के निवेशक रणजीत सिंह से संबंधित मामले में मण्डलायुक्त ने केनरा बैंक को उनसे वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग सारिका सिंह, उद्योग समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल, संतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य, श्रम विभाग को मिली नई जिम्मेदारियां

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा पंडाल में करंट लगने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment